Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए सियासी दल जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिझाने में राजनीतिक दल जुटें हुए हैं. इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग में चुनावी रैली को संबोधित किया. रैली में उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा भ्रष्ट है, उसने पिछले 10 सालों में देश को गुमराह किया है. प्रियंका ने कहा कि जिन कंपनियों पर छापे मारे गए उन्होंने बीजेपी को चंदा दिया, फिर उनके खिलाफ मामले बंद कर दिए गए. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के जरिए काले धन को सफेद किया गया, बीजेपी के खाते में जमा किया गया. विपक्षी नेता जब भी लोगों की आवाज उठाते हैं उसे दबा दिया जाता है.
केंद्र सरकार पर जोरदार हमला
लोकसभा चुनाव को लोकर कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज हमारे देश में क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश में दो अलग-अलग वास्तविकताएं हैं. एक वास्तविकता मुद्रास्फीति है. जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ रही है और दूसरी हकीकत जो आप टीवी पर देखते हैं, जहां आप हमारे प्रधान मंत्री को देखते हैं जो अपनी पूरी प्रसिद्धि और महिमा के साथ आपको बताते हैं कि यह देश तेजी से प्रगति कर रहा है.
देश में बेरोजगारी की समस्या
प्रियंका गांधी ने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्या है. लेकिन उन्हें नौकरी देने की कोई कोशिश केंद्र सरकार की तरफ से नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बीते 4 दशक में देश में अभी सबसे ज्यादा बेरोजगारी देखने को मिल रही है. 30 लाख पद खाली पड़े हैं उन्हें नहीं भरा जा रहा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि बेरोजगारी के कारण लोगों के पास इनकम के साधन नहीं है उसपर से महंगाई ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है.
BJP ने काले धन को किया सफेद– प्रियंका
बीजेपी पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. विपक्षी दलों के दो-दो सीएम जेल में हैं. पीएम मोदी इलेक्टोरल बॉन्ड की स्कीम लेकर आए. इसमें चंदा देने वालों को गुप्त रखा जाता था. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जब लिस्ट निकली तो पता चला कि जिन कंपनियों पर छापा मारा गया, उन कंपनियों से BJP ने चंदा लिया था फिर चंदा मिलते ही केस-कार्रवाई दोनों ही बंद हो गई. प्रियंका ने कहा कि BJP ने काले धन को इलेक्टोरल बॉन्ड से सफेद कर, अपनी पार्टी को चंदा दिलवाया. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश को पता चल गया है कि नरेंद्र मोदी और BJP भ्रष्ट हैं.
Also Read: Arvind Kejriwal: केजरीवाल- के कविता को कोर्ट से झटका, सात मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत