15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुसपैठी बता सीमांचल की तौहीन कर रहे मोदी-शाह : ओवैसी

अमौर. एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को अमौर विधानसभा क्षेत्र के मिल्लत उच्च विद्यालय बड़ा ईदगाह में किशनगंज लोकसभा सीट से एआइएमआइएम प्रत्याशी अख्तरूल इमान के पक्ष में आयोजित

अमौर. एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को अमौर विधानसभा क्षेत्र के मिल्लत उच्च विद्यालय बड़ा ईदगाह में किशनगंज लोकसभा सीट से एआइएमआइएम प्रत्याशी अख्तरूल इमान के पक्ष में आयोजित जनसभा में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सीमांचल की जनता को घुसपैठी बोल कर तौहीन कर रहे हैं. 10 साल वो लोग क्या सो रहे थे. हमेशा वह सीमांचल वासियों को घुसपैठिया करार देते हैं. ओवैसी ने कहा कि मोदी ने मुसलमानों का नाम लेकर कह दिया कि हम ज्यादा बच्चा पैदा करते हैं. सीएए-एनआरसी लागू करके नागरिकता से महरूम करना चाहते हैं. कहीं की जनसभा में मुसलमानों के आरक्षण को समाप्त करने की बात कही है. मोदी ने कहा है कि मजहब की बुनियाद पर आरक्षण खत्म कर दिया जायेगा. लोगों इसपर गौर कीजिए . इससे यह बात साबित होती है कि एनआरसी के जरिए तकलीफ पहुंचाना चाहते हैं.

15 मिनट पैदल चले तो पुल बनने लगा

ओवैसी ने कहा कि हम पिछले साल महानंदा नदी में 15 मिनट पैदल चले थे तो नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का पसीना छूट गया था. कुछ ही दिनों में उन जगहों पर पुल की स्वीकृति दे दिए और अभी काम चल रहा है.

यह तीर नहीं मोदी का फूल है

ओवैसी ने कहा कि ये तीर नहीं मोदी का फूल है. जेडीयू के लिए काम कर रहे और मोदी का एजेंट बनकर काम कर रहे ये . कांग्रेस प्रत्याशी जावेद आजाद पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने किसी भी मुद्दे पर पार्लियामेंट में आवाज नहीं उठायी. उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा रहूंगा सीमांचल के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ूगां. औवेसी ने कहा कि इस चुनाव में सीमांचल की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए वोट करें.

फोटो. 23 पूर्णिया 22- अमौर में चुनावी सभा को संबोधित करते असदुद्दीन ओवैसी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें