15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव पेज के लिए, इबीसी की आबादी सबसे अधिक, उम्मीदवारी मिली केवल 12

चुनाव पेज के लिए, इबीसी की आबादी सबसे अधिक, उम्मीदवारी मिली केवल 12

महागठबंधन में पिछड़ी जाति -20, एससी-7, सवर्ण-5, इबीसी-4 और मुस्लिम-4 एनडीए में सवर्ण-14, पिछड़ा-11, अति पिछड़ा- 8, दलित-6 और मुस्लिम -1 16 उम्मीदवार हैं यादव जाति से दोनों गठबंधनों में 09 प्रत्याशी हैं कुशवाहा जाति से दोनों गठबंधनों में संवाददाता,पटना जाति गणना को लेकर बिहार में भले ही बड़े-बड़े दावे किये गये हों, पर जब धरातल पर लाभ देने की बारी आयी तो अति पिछड़ी जातियों उतनी हिस्सेदारी नहीं मिल पायी. इस लोकसभा चुनाव में पिछड़ों में अगड़ों और अति पिछड़ी जातियों में राजनीति में हावी रही दो-चार जातियों को ही प्रतिनिधित्व मिल पाया है. बाकी जातियां खाली हाथ रह गयीं. एनडीए और महागठबंधन की बात करें, तो दोनों तरफ से अकेले 16 उम्मीदवार यादव जाति से ही उतारे गये हैं. महागठबंधन में राजद ने नौ, भाकपा माले-1, सीपीआइ-1, वही एनडीए में भाजपा-3 और जदयू ने दो यादव उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. अति पिछड़ी जातियों की बात करें, तो दोनों ही गठबंधनों में 12 उम्मीदवारों को ही मौका मिला है. इनमें राजद से दो सुपौल से चंद्रहास चौपाल एवं पूर्णिया से बीमा भारती, कांग्रेस से एक मुजफ्फरपुर से अजय निषाद और भाकपा माले से एक आरा से सुदामा प्रसाद उम्मीदवार हैं. वहीं एनडीए में भाजपा से दो जिनमें अररिया से प्रदीप सिंह और मुजफ्फरपुर से राजभूषण चौधरी निषाद तथा जदयू से पांच जिनमें झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी, भागलपुर से अजय मंडल, सुपौल से तिलेश्वर कामत और जहानाबाद से चंद्रेश्वर चंद्रवंशी को मौका मिला है. कुशवाहा जाति से दोनों गठबंधनों में नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें राजद से उजियारपुर से आलोक मेहता, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा और नवादा से श्रवण कुशवाहा, भाकपा माले से काराकाट से राजाराम सिंह, सीपीएम से खगड़िया से संजय कुमार, वीआइपी से पूर्वी चंपारण से राजेश कुशवाहा और कांग्रेस से पटना साहेब से अंशुल अभिजित कुशवाहा उम्मीदवार हैं. जबकि, एनडीए में जदयू से एक पूर्णिया से संतोष कुशवाहा और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो से खुद उपेंद्र चुनाव मैदान में हैं. महागठबंधन में सवर्ण उम्मीदवार कम, एनडीए में ज्यादा दूसरी ओर सवर्ण उम्मीदवार देने में राजद, वीआइपी और भाकपा माले ने कोताही बरती है. राजद से मात्र दो जिनमें एक भूमिहार वैशाली से मुन्ना शुक्ला और एक राजपूत बक्सर से सुधाकर सिंह उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के तीन सवर्ण उम्मीदवारों में दो भूमिहार महाराजगंज से आकश सिंह और भागलपुर से अजित शर्मा और एक ब्राह्मण पश्चिमी चंपारण से मदन मोहन तिवारी उम्मीदवार बनाये गये हैं. वहीं, एनडीए ने कुल 12 सवर्ण उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इनमें भाजपा से 10 और जदयू से तीन प्रत्याशी हैं, जिनमें भूमिहार जाति से मुंगेर से ललन सिंह, शिवहर से राजपूत जाति से लवली आनंद और सीतामढ़ी से ब्राह्मण जाति से देवेश चंद्र ठाकुर प्रत्याशी बनाये गये हैं. भाजपा में पटना साहेब से कायस्थ जाति से रविशंकर प्रसाद, औरंगाबाद से राजपूत जाति से सुशील कुमार सिंह, नवादा से भूमिहार जाति से विवेक ठाकुर, पूर्वी चंपारण से राजपूत जाति से राधामोहन सिंह, दरभंगा से ब्राह्मण जाति से गोपाल जी ठाकुर, महाराजगंज में राजपूत जाति से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सारण से राजपूत जाति के ही राजीव प्रताप रूडी, बेगूसराय से भूूमिहार जाति से गिरिराज सिंह, बक्सर से ब्राह्मण जाति से मिथिलेश तिवारी और आरा से राजपूत जाति से आरके सिंह उम्मीदवार बनाये गये हैं. पांच मुस्लिम उम्मीदवार इस बार के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन से महज पांच मुस्लिम उम्मीदवार बनाये गये हैं. इनमें एनडीए में जदयू ने किशनगंज से मास्टर मुजाहिद को, तो महागठबंधन में कांग्रेस ने किशनगंज में मो जावेद और कटिहार से तारिक अनवर, राजद में मो अली अशरफ फातमी को मधुबनी से और अररिया से मो शाहनवाज आलम उम्मीदवार बनाये गये हैं. राजद – कुल उम्मीदवार- 23 भूमिहार-1,राजपूत -1 यादव-9, कुशवाहा-3, वैश्य-1 इबीसी-धानुक, गंगौत दलित- रविदास-2,पासवान-1 मुसलिम-2 ………………………………………….. कांग्रेस – कुल उम्मीदपार – 9 भूमिहार-2, ब्राहम्ण-1 दलित-रविदास-1,पासवान-1 इबीसी-1, कुशवाहा-1 मुस्लिम-2 ……………………………………….. वीआइपी-कुल उम्मीदवार – 3 कुशवाहा-1, वैश्य-1, पासवान -1 ……………………………………………. भाकपा माले कुल उम्मीदवार – 3 यादव-1,कुशवाहा-1, इबीसी-हलुआई -1 सीपीएम कुश्वाहा-1, सीपीआइ-यादव 1 ……………………………………………………………… भाजपा- कुल उम्मीदवार – 17 राजपूत-5,भूतिहार-2, ब्राह्मण-2, कायस्थ-1 पिछड़ा-वैश्य-1, यादव-3 इबीसी-गंगई-1,मल्लाह-2 दलित-रविदास-1 ……………………………………………………. जदयू कुल उम्मीदवार – 16 राजपूत-1, भूमिहार-1, ब्राह्नण-1 पिछड़ा-कुशवाहा-1, यादव-2, कुर्मी-1, इबीसी: गंगोता-1गोस्वामी-1,धानुक-1, कामत-1 दलित-रविदास -1 मुस्लिम -1 ………………… लोजपा- कुल उम्मीदवार – 5 पासी-1,पासवान-2,राजपूत-1, इबीसी-सोनार-1 हम-दलित (मुसहर-1), उपेंद्र कुशवाहा-1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें