12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : लेट्रल एंट्री के तहत इंजीनियरिंग, बी फार्मा और स्नातक पारा मेडिकल में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 22 मई

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेट्रल एंट्री)- 2024 के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी है.

संवाददाता, पटना

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेट्रल एंट्री)- 2024 के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी है. बीसीइसीइ (लेट्रल एंट्री) 2024 के तहत इंजीनियरिंग, स्नातक पारा मेडिकल व स्नातक फार्मेसी में एडमिशन के लिए आवेदन मंगलवार से शुरू हो गया है. त्रिवर्षीय अभियंत्रण डिप्लोमा, द्विवर्षीय पारा मेडिकल और द्विवर्षीय फार्मेसी डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए स्टूडेंट्स सीधे सेकेंड इयर में एडमिशन ले सकते हैं. आवेदन bceceboard.bihar.gov.in पर 22 मई तक कर सकते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान 23 मई तक करने का मौका दिया जायेगा. आवेदन फॉर्म में सुधार 24 से 25 मई तक कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 28 जून को जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित की जायेगी. आवेदन शुल्क सभी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए 2200 रुपये है. बीसीइसीइबी ने कहा कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम ग्रुप में शामिल होने के लिए कोई अधिकतम या न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है. लेकिन पारा मेडिकल डिग्री व फार्मेसी पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में लेट्रल एंट्री के लिए परीक्षा वर्ष 2024 के 31 दिसंबर को आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.

इंजीनियरिंग के सेकेंड इयर में एडमिशन के लिए 1368 सीटें

इस परीक्षा के तहत 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के 1368 सीटों पर एडमिशन होगा. इसके साथ ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा के अंतर्गत संस्थान के इंजीनियरिंग ग्रुप में नौ सीटों पर भी एडमिशन होगा. वहीं, स्नातक पारा मेडिकल में बीएमएलटी, बीओटीटी, बीआरआइटी, बीओ में 40 सीटों पर एडमिशन होगा. वहीं, स्नातक फार्मेसी में 20 सीटों पर एडमिशन होगा. दो सरकारी फार्मेसी कॉलेजों में 10-10 सीटें हैं.

सभी परीक्षाओं में 15 मिनट का मिलेगा अतिरिक्त समय

इंजीनियरिंग ग्रुप में गणित, इंजीनियरिंग मेकैनिक्स व अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक खंड से 50-50 प्रश्न पूछे जायेंगे. गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जायेगा. परीक्षा दो घंटे 15 मिनट की दो से 4:15 बजे तक होगी. वहीं, पारा मेडिकल पाठ्यक्रम में ग्रुप एक से एनाटॉमी व फिजियोलॉजी. ग्रुप दो से पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी व बायोकेमिस्ट्री और ग्रुुप तीन से अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक ग्रुप से चार-चार अंकों के 50-50 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जायेगा. वहीं, फार्मेसी पाठ्यक्रम के लिए तीन खंड होंगे. खंड एक से फार्मास्यूटिकल (1) व अन्य विषय, खंड दो से फार्मास्यूटिकल (2) व अन्य विषय और तीसरे खंड से अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक खंड से चार-चार अंकों के 50-50 प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी परीक्षाओं में 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. सभी परीक्षाएं दोपहर दो से 4:15 बजे तक चलेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें