प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा
लोकसभा चुनाव 2024 के समावेशी स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत कम प्रतिशत वाले बूथों पर मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान ग्वालपाड़ा प्रखंड के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय, खोकशी में गृह भ्रमण, आमंत्रण पत्र, चुनाव पर चर्चा व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने घर-घर भ्रमण कर सात मई 2024 को मतदान करने का अनुरोध किया गया.इस कार्यक्रम का शुभारंभ बीपीएम जीविका विकास रंजन श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक मो सादिक हसन, सीडीपीओ, पीओ मनरेगा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीके अग्रवाल, बीएचएम अनीस कुमार तथा अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने किया.सर्व प्रथम प्रधानाध्यापक के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. बीपीएम ने सभी से मतदान करने का अनुरोध किया गया. बताया गया कि जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी के लक्ष्य के अनुरूप 75 प्रतिशत तक मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने मतदान के महत्व के बारे में बताया. इससे की हम अपने मत का प्रयोग करें एवं लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें. कार्यक्रम में अनिल कुमार, ज्योति कुमारी, रोशन कुमारी आदि ने भाग लिया.