जीविका दीदियां हर घर पहुंच रहीं, दिला रहीं वोटिंग का संकल्प मुजफ्फरपुर. जीविका दीदियां हाथों में मेहंदी रचाकर वोटिंग की अहमियत बता रहीं हैं. जीविका दीदियां लोगों के घरों तक पहुंच रही हैं या किसी सार्वजनिक स्थान पर महिलाओं को बुला कर उनके हाथों में मेहंदी लगाती हैं. यह इस बात का संदेश है कि जिनके हाथों पर मेहंदी का सुर्ख लाल रंग खिल रहा है, वे खुद तो वोट करेंगी ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करेंगी. चुनावी महापर्व में जीविका दीदियों की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में वोटिंग के लिए जागरूकता बढ़ रही है. महिलाओं की हाथों में लगायी जा रही मेहंदी से कई तरह के नारे लिखे जा रहे हैं, जिसमें लोकतंत्र की पुकार, मतदान हमारा अधिकार, वोट के लिए करेंगे जागरूक सहित अन्य नारे लिखे जा रहे हैं. जीविका दीदियां लोगों के घरों में पहुंच कर सबसे पहले यह पता कर रही हैं कि परिवार में कितने लोग हैं और इसमें कितने सदस्य बाहर रहते हैं. जब उन्हें पता चलता है कि परिवार के सदस्य 50 से 100 किमी के दायरे में हैं तो वे उन्हें फोन कराती हैं और मतदान के लिए घर आने का आग्रह करती हैं. जीविका के इस अभियान से गांवों में वोटिंग की नयी जागरूकता आयी है. 3600 ग्राम संगठनों में चल रही जागरूकता जीविका दीदी जिले के 3600 ग्राम संगठनों में जागरूकता कार्यक्रम चला रही हैं. इसमें 52 हजार जीविका समूह जुटा हुआ है. जीविका की डीपीएम अनीशा ने कहा कि जिला प्रशासन के तालमेल से हम लोग वोटिंग जागरूकता के लिए जागरूक कर रहे हैं. महिलायें वोटिंग के महत्व को समझ रही हैं और वोट करने का संकल्प भी ले रही हैं.
Advertisement
हाथों में मेहंदी रचा बता रहीं वोटिंग की अहमियत
हाथों में मेहंदी रचा बता रहीं वोटिंग की अहमियत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement