केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
इस दृष्टि से वे वर्तमान में अपने माता-पिता तथा परिवार-समाज को जागरूक करेंगे. इससे वे जिम्मेदार नागरिक बनेंगे. उप प्राचार्य कुश प्रताप सिंह ने कहा कि देश की बागडोर सही हाथों में पहुंचे और देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो. इसके लिए मतदान करना जरूरी है.
ईशा, सृष्टि, श्रेष्ठा, आभाष, आदित्य, ध्रुव, अभिषेक, साक्षी, सताक्षी, आदित्य अनल, प्रिंसी, अनुष्का, विद्या, एंजेल साक्षी, प्रतीक, सौम्या व रचिता ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी संदेश दिया. कार्यक्रम में सफल बनाने में मानस कुमार, महिमा सिंह, धीरज कुमार, रंजन कुमार व प्रधानाचार्य राजेश रंजन ने भूमिका निभाई.