मेसरा. महावीर मंडल बीआइटी के तत्वावधान में झांकी प्रदर्शनी व शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मनन विद्या के अध्यक्ष मनरखन महतो व विशिष्ट अतिथि उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज के सचिव संतोष महतो ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. झांकी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार भुसूर गांव को 21 हजार नकद, तलवार व महावीर झंडा मिला. शस्त्र चालन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जन जागरण क्लब टेंडर को 11 हजार नकद तलवार व महावीर झंडा, द्वितीय पुरस्कार पुरस्कार पतरा टोली को आठ हजार नकद, तलवार व महावीर झंडा, तृतीय पुरस्कार अनगड़ा के बलौरा को पांच हजार नकद, पतरा टोली के बालिका वर्ग को शस्त्र चालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तीन हजार नकद व तलवार व महावीर झंडा दिया गया. वहीं कांके, अनगड़ा, ओरमांझी, नामकुम के अखाड़ेधारियों ने एक से बढ़कर एक झांकी निकाली व करतब दिखाये. मौके पर अध्यक्ष बालकिशन महतो, जितेंद्र महतो, दिपेश्वर महतो, महादेव करमाली, महेश्वर नारायण महतो, गणेश्वर नारायण महतो, ललिता देवी, रमेश महतो, आनंद महतो, रूपेश कुमार, निखिल महतो व राजा महतो मौजूद थे.
मनमोेहक झांकी व हैरतअंगेज करतब देख दर्शक हुए अचंभित
लोगों की लगी भीड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement