संवाददाता, पटना अभिभावकों को मतदान के महत्व को समझाने और वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्कूली शिक्षक अपने पोषण क्षेत्र में डोर टू डोर इलेक्शन कैंपेन करेंगे. शिक्षक अभिभावकों के बीच यह बतायेंगे कि बेहतर लोकतंत्र के लिए मतदान में भाग लेना कितना आवश्यक है. इसके साथ ही ग्रामीण इलाके के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी शिक्षक अभिभावकों के बीच जाकर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूक करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल स्कूलों में दो घंटे के लिए दक्ष क्लास और विशेष क्लास संचालित की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग से निर्देश जारी किये जाने के बाद अलग-अलग चरणों में शिक्षक अभिभावकों को वोटिंग में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए जागरूक करेंगे.
कैंपस : वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्कूली शिक्षक डोर टू डोर करेंगे कैंपेन
अभिभावकों को मतदान के महत्व को समझाने और वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्कूली शिक्षक अपने पोषण क्षेत्र में डोर टू डोर इलेक्शन कैंपेन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement