21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपिका पांडेय सिंह ने कहा- पार्टी का फैसला मंजूर, प्रदीप यादव की जीत के लिए करूंगी जी-तोड़ मेहनत

महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने दो टूक कहा है कि पार्टी के इस फैसले से वे नाराज नहीं हैं.

दुमका. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद उनकी जगह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को प्रत्याशी बनाये जाने के मामले में पूछे गये सवाल के जवाब में महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने दो टूक कहा है कि पार्टी के इस फैसले से वे नाराज नहीं हैं. दुमका में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपना चुनाव जीतने के लिए जितनी मेहनत से लड़ती, उससे ज्यादा मेहनत अब प्रदीप यादव के लिए वे करेंगी और निशिकांत दुबे को रिकार्ड मतों से हराकर यह सीट राहुल गांधी के लिए कांग्रेस की झोली में डालूंगी. दीपिका पांडे मंगलवार को एक केस के सिलसिले में पेशी के लिए दुमका कोर्ट आयी हुई थी, जहां से निकलने के बाद उन्होंने ये बातें कहीं. कोर्ट में उनका मामला 2017 का था, जहां महागामा थाना क्षेत्र में एक सड़क जाम के दौरान हंगामा हुआ था.

सांसद के तानाशाही रवैये से सभी परेशान :

दीपिका पांडेय सिंह ने गोड्डा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि वे विकास के जो काम गिनाते हैं, वह सभी यूपीए-2 के कार्यकाल में पारित हुए थे. श्री दुबे के सांसद बनने से उन योजनाओं को उलटे धरातल पर उतरने में काफी विलंब हुआ. दीपिका ने कहा कि आज क्षेत्र की जनता के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं का विश्वास भी उनपर से उठ चुका है. सांसद के तानाशाही रवैये से सभी परेशान हैं. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा सीटों पर उन्होंने 36 संभावित उम्मीदवार को आने वाले दिनों में टिकट दिलवाने के लिए पीठ ठोंक रखा है पर उनकी यह चाल अब सबों को समझ में आने लगी है. उन्होंने जो चुनाव प्रचार नहीं करने की बात कही है, इससे पता चलता है कि उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे में इस लोकसभा चुनाव में निशिकांत दुबे की हार तय है. यह सीट कांग्रेस रिकार्ड मतों से जीतने जा रही है.

उलगुलान रैली की सफलता बता रही जनता का आक्रोश :

उन्होंने रांची में संपन्न उलगुलान रैली को पूरी तरह सफल बताया. कहा कि आयोजन की सफलता यह बताती है कि जनता में केंद्र सरकार और भाजपा के प्रति कितना आक्रोश है. आज हेमंत सोरेन को सिर्फ इसलिए जेल भेज दिया गया क्योंकि उन्होंने भाजपा के वाशिंग मशीन में धुलने से इनकार कर दिया. अगर वे बात मान लेते तो झारखंड में उनकी भाजपा के साथ सरकार बन जाती. गलत मामलों में फंसा कर हेमंत सोरेन को जेल में जो रखा गया है, उससे राज्य की जनता में काफी नाराजगी है और आने वाले दिनों में इस राज्य की 14 की 14 लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन जीतने जा रही है. मौके पर उनके साथ जिला महासचिव संजीत कुमार सिंह, शहरोज शेख व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें