20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार एकड़ से अधिक खड़ी गेहूं का फसल जल कर हुआ नष्ट, मौके पर पहुंची अग्निशमन वाहन

ठकराहा थाना क्षेत्र में 33 हजार केवी के तार में रगड़ होने से मंगलवार को एक ही समय पर सात किलोमीटर के रेंज में दो जगहों पर शॉर्ट-सर्किट हुई.

बगहा. ठकराहा थाना क्षेत्र में 33 हजार केवी के तार में रगड़ होने से मंगलवार को एक ही समय पर सात किलोमीटर के रेंज में दो जगहों पर शॉर्ट-सर्किट हुई. शॉर्ट-सर्किट से निकली चिंगारी से मोतीपुर स्थित बिजली प्लांट से उत्तर चंवर में जाकिर अंसारी, जांगबादुर कुशवाहा, गिरजा बीन समेत दर्जन भर लोगों का खेत जल कर नष्ट हो गया. लगभग चार एकड़ गेहूं का फसल जल कर नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वही भरपटिया गांव के सीमावर्ती लक्ष्मीपुर ढाला के समीप बिजली पोल के आस पास रखे खरपतवार जल कर राख हो गए और विशालकाय पकड़ी का पेड़ पूरी तरह झुलस गया. पकड़ी के पेड़ से उड़ी चिंगारी गेहूं के खड़ी फसल में फैलती तब तक वहां मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता से आग पर काबू पा लिया. जिससे बिहार और यूपी में लगे सैकड़ों एकड़ गेहूं के फसल जल कर नष्ट होने सहित यूपी का लक्ष्मीपुर गांव व बिहार का भरपटिया गांव आग की जद में आने से बच गए. ग्रामीणों और अग्निशमन कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त दोनों जगहों पर जिस भाग में आग लगी है. वहां से 33 हजार केवी के बिजली का तार गुजरता है. जिससे हवा में रगड़ होने के कारण निकली चिंगारी से आग लग गयी. जब आग लगी उस समय मोतीपुर चंवर में दर्जनों लोग गेहूं के कटाई और देवरी कर रहे थे. तेज हवा के झोंके के साथ कुछ ही मिनटों में आग तेजी से फैल गयी. जिसे देख किसानों में अफरा तफरी मच गय. वहां मौजूद कंबाइन हार्वेस्टर चालकों और ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से (स्टार्वेशन की प्रक्रिया) गेहूं के जलती हुई फसल से शेष गेहूं की खड़ी फसल को काट कर अलग कर दिया. जिससे आग की वेग शांत हो गयी. वहीं सूचना पर अग्निशमन वाहन के साथ पहुंचे कर्मियों ने आग को बुझाया. यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी. वही धूमनगर की मुखिया प्रतिनिधि रंजन कुशवाहा ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही चरम पर है. 33 हजार केवी का तार नीचे तक झूल गया है. जिससे आये दिन शॉर्ट-सर्किट देखने को मिलता है. बिजली विभाग को मौखिक तथा लिखित कई बार शिकायत की गयी है लेकिन इसे दुरुस्त करने में विभाग के अधिकारी और कर्मी रुचि नहीं ले रहे है. बोले विद्युत एसडीओ: वहीं बिजली विभाग के एसडीओ अखिल आर्यन ने बताया कि हालांकि मौसम तल्ख है. लेकिन स्पार्क कैसे हो रहा है इसकी जांच की जायेगी. तार लूज होने की जानकारी नहीं है. यदि ऐसा है तो कर्मियों को भेज कर जल्द दुरुस्त कराने का काम किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें