धुरकी पुलिस ने सोमवार को सड़क दुर्घटना में दूल्हे के भाई की मौत को लेकर पुतुर गांव के ग्रामीणों द्वारा किये गये धुरकी-बिलासपुर मार्ग जाम करने के मामले में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन करने की प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें 12 नामजद और 180 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. इन सब पर आचार संहिता का उल्लंघन, आवागमन बाधित करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि सगमा प्रखंड अंतर्गत पुतुर गांव निवासी चंद्रिका यादव के पुत्र राकेश कुमार यादव की मौत सोमवार की सुबह धुरकी -बिलासपुर मुख्य पथ पर घघरी गांव में हो गयी थी. मृतक की बाइक व एक ट्रैक्टर की टक्कर में यह हो गया. इस घटना को लेकर मृतक के परिजन एवं गांव के लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इससे करीब पांच घंटे तक धुरकी-बिलासपुर मार्ग जाम रहा.
आचार संहिता व धारा-144 के उल्लंघन का आरोप : प्राथमिकी में इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया है. इस समय लोकसभा चुनाव को लेेकर धारा-144 लागू है. इसके उल्लंघन के आरोप में सगमा गांव निवासी दिलीप यादव, चैनपुर निवासी दिनेश ठाकुर, अमरेश यादव, मकरी गांव निवासी धर्मजीत यादव, बब्लु बैठा, बिनेश विश्वकर्मा, घघरी गांव निवासी कामेश्वर राम, पुतुर गांव निवासी बुलू यादव, घघरी निवासी हीराचंद यादव, महेंद्र बैठा, रघुनाथ बैठा, कटहर कला गांव निवासी सुनील ठाकुर व दुसैया गांव निवासी अभय चौबे के खिलाफ नामजद और 180 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपियों के खिलाफ उपरोक्त मामले के अलावे पुलिस प्रशासन के कार्य में दखल देना और उसके साथ अभद्र व्यवहार करने के भी आरोप लगाये गये हैं. पुलिस न इस मामले की जांच शुरू कर दी है.