14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्णव, आयुषी, मयंक, इशिका एवं हर्षित बने चैंपियन

अर्णव, आयुषी, मयंक, इशिका एवं हर्षित बने चैंपियन

विश्व टेबल टेनिस दिवस के अवसर पर गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ की ओर से एक दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन सामुदायिक भवन वन विभाग के परिसर में किया गया. प्रतियोगिता के अंडर-11 बालक वर्ग में अर्णव कुमार दुबे ने खेसारी लाल नंदन को 2-0 से तथा बालिका वर्ग में पलक ने नंदिनी को 2-0 से, अंडर 13 बालिका वर्ग में आयुषी कुमारी ने मानवी चौबे को 2-0 से, अंडर-15 बालक वर्ग में मयंक राज ने अर्णव राज पांडे को 2-0 से, अंडर-15 बालक वर्ग में रोशन कुमार गुप्ता ने अनिमेष मिश्रा को 2-1 से, अंडर 15 बालिका वर्ग में इशिका कुमारी ने सुहाना खान को 2-0 से, अंडर 17 बालक वर्ग में हर्षित कुमार पांडे ने उज्जवल कुमार को 2-0 से तथा बालिका वर्ग में आयुषी कुमारी पांडे ने अंजली कुमारी को 2-1 से हराकर किताब पर कब्जा जमाया.

हम सबका लक्ष्य गढ़वा से अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी देना : इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह प्रतियोगिता के संरक्षक अलख नाथ पांडेय, अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी, उपाध्यक्ष सुशील केशरी अशोक कुमार दुबे, नगर परिषद विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, जेपीएस सेंट्रल स्कूल के निदेशक चंद्र भूषण सिन्हा व सह सचिव प्रिंस सोनी ने किया. खिलाड़ियो को संबोधित करते हुए अलख नाथ पांडेय ने कहा कि गढ़वा जिला में टेबल टेनिस के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. हम सबका लक्ष्य गढ़वा से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देना है. मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि कम संसाधन में खिलाड़ी अपनी मेहनत के बदौलत जिस मुकाम तक पहुंचे हैं. अगर उन्हें और बेहतर संसाधन उपलब्ध करा दिया जाये, तो यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में भी मेडल प्राप्त करेंगे. वहीं जितेंद्र कुमार सिन्हा ने हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया. सुशील केशरी ने कहा कि संघ बच्चों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रहा है.

उपस्थित लोग : कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे एवं धन्यवाद ज्ञापन संघ के उपाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने किया.इस अवसर पर बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक सुशील तिवारी, एनटीसीए के प्रधानाध्यापक अभय कुमार, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें