21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन विभाग की टीम ने बुझायी गुमरो पहाड़ में लगी आग

मसलिया प्रखंड के गुमरो पहाड़ की तलहटी के जंगलों में देर शाम असामाजिक तत्वों द्वारा लगायी गयी आग को वन विभाग की टीम ने बुझाया है.

मसलिया.

प्रखंड के गुमरो पहाड़ की तलहटी के जंगलों में देर शाम को असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाये जाने का मामला सामने आया है. देर रात आग धधकते हुए पहाड़ के चारों ओर बढ़ने लगी. आग की लपटों को देखते हुए आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग की टीम को सूचना दी. इसके बाद मसलिया के प्रभारी वनपाल अमिष कुमार साह टीम के साथ पहुंचे. लीफ फ्लो ब्लोअर के माध्यम से अग्नि रेखा बनाकर आग पर काबू पाया गया. बता दें कि विगत वर्ष भी गुमरो पहाड़ की तलहटी में स्थित जंगल में आग लगा दी गयी थी, जिससे बाबा पहाड़ का ध्वज जल गया था. गुमरो पहाड़ में कई प्रकार के छोटे-बड़े जंगली जानवर निवास करते हैं. वहीं कई दुर्लभ जड़ी-बूटियां मिलती है. आग लगने से बांस की झाड़ी जली है. अगर इसी प्रकार आग असामाजिक तत्व प्रत्येक साल लगाते रहेंगे तो पहाड़ की सुंदरता नष्ट हो सकती है. इससे वन्य प्राणियों, कीमती पेड़-पौधे व जड़ी-बूटियां नष्ट हो रही है. प्रभारी वनपाल अमिष कुमार साह के अलावा वनरक्षी अनुराग कुमार, पशुरक्षक बाबूलाल और सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप दे, एसपी बास्की आदि के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें