15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राफ्ट बाजार में उमड़ रहे खरीदार, 15 राज्यों की 60 दुकानें लगी

सैंडिस कंपाउंड में क्राफ्ट बाजार

वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर के सैंडिस कंपाउंड में लगे क्राफ्ट बाजार में खरीदारों की खूब भीड़ उमड़ रही है. यह बाजार 28 अप्रैल तक चलेगा. देश के 15 राज्यों के 60 से अधिक दुकानें लगी हैं. यह बाजार महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को काफी आकर्षित कर रहा है. यहां पर महिलाओं के लिए सूट, साड़ी, ज्वेलरी, जूती व लहंगा समेत अन्य सामान के स्टॉल लगे हैं. वहीं, पुरुषों के लिए बंडी, शर्ट, कुर्ता, गमछा, चादर और बच्चों के लिए खिलौने व खानपान के कई स्टॉल लगे हैं. घर की सजावट के लिए फर्नीचर, झूले, डायनिंग टेबुल, फ्लावर पाॅट, क्रॉकरी समेत अन्य सामान के स्टॉल हैं. मेला प्रबंधक सुधीर शर्मा के अनुसार इस बाजार का मुख्य आकर्षण सहारनपुर का फर्नीचर, लखनऊ का चिकन वर्क, खादी ग्रामोद्योग के वस्त्र, आयुर्वेदिक दवाइयां, बंगाल का जूट बैग व चप्पल, भागलपुर का सिल्क कपड़ा, बिना पानी का कूलर, एक्यूप्रेशर से संबंधित सामान, जयपुर की जूती, लहंगा व चूरन, फिरोजाबाद की कांच की चूड़ी, राजकोट की फैंसी ज्वेलरी, खुर्जा का टेराकोटा व क्रॉकरी, हरियाणा का बेडशीट व पर्दा, लकड़ी का नक्काशीदार फैंसी गिफ्ट आयटम समेत खाने-पीने के स्वादिष्ट व्यंजन हैं. मेला परिसर में आये शहर के लोगों के अनुसार भागलपुर में पहली बार ऐसा बाजार लगाया गया है. यहां हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है. बाहर से आये दुकानदार भी भागलपुर के लोगों से संतुष्ट हैं. बिना पानी के कूलर की धूम क्राफ्ट बाजार में पहली बार बिना पानी के चलने वाले कूलर को स्टॉल में लगाया गया है. 100 वाट का यह कूलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस कूलर की विशेषता यह है कि रूम के अंदर की ह्यूमेडिटी व मॉश्चेराइजर व नमी को कम करता है. इसका हवा 25 फीट तक जाता है. इसका कंपनी प्राइस 6200 रुपये है, लेकिन क्राफ्ट बाजार में यह 4500 रुपये में बिक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें