वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में तेज धूप व गर्म पछिया हवा चलने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. सोमवार को दिनभर बादल छाये रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. वहीं बादल छंटते ही 23 अप्रैल को तेज धूप के कारण तापमान बढ़ गया. गर्मी और उमस में और वृद्धि हो गयी. अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रहा. हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 42% रही. धूल भरी शुष्क पछिया हवा 6.2 किमी/घंटा की गति से चलती रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 26 व 27 अप्रैल को तापमान 43 डिग्री तक पहुंचने की आशंका जतायी है. ऐसे में 26 अप्रैल को वोटिंग के दौरान मतदाताओं को भीषण गर्मी व हीटवेव का सामना करना पड़ सकता है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के अनुसार 24 से 28 अप्रैल के बीच भागलपुर में तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. 26 अप्रैल से तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा, अभी बारिश की संभावना नहीं है. पश्चिमी हवा चलती रहेगी, हवा की औसत गति 3 से 5 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. किसान सब्जियों व मक्का में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें.
BREAKING NEWS
26 को मतदान के दिन और तल्ख रहेगा सूरज, 43 डिग्री पहुंच सकता है तापमान
26 को मतदान के दिन और तल्ख रहेगा सूरज, 43 डिग्री पहुंच सकता है तापमान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement