पीरी बाजार (लखीसराय). स्थानीय बाजार में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है. दिन में कई बार जाम बाजार की पहचान बन गयी है. वहीं सोमवार को भी घंटों जाम लगे होने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली. दूसरी ओर लग्न को लेकर बढ़ती भीड़ से पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार में फुटपाथ पर दुकानदारी समस्या का मूल कारण है. रही सही कसर वाहन चालक पूरी कर देते हैं. ऑटो तथा ई-रिक्शा को बीच सड़क पर खड़ा कर सवारी उतरते हैं. इससे हमेशा जाम लगे रहने का डर लगता है. साथ ही नाले का भी पूर्ण रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे दिन प्रतिदिन सड़कें संकरी होती जा रही हैं. हालांकि पूर्व में घोसैठ अस्पताल रोड की ओर से निजी वैकल्पिक रास्ता था, जिसके बंद हो जाने के कारण लोगों की मुश्किलें और बढ़ गयीं. हालांकि लोगों का कहना है कि पीरी बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये या फिर कोई वैकल्पिक रास्ता दिया जाये. इससे पीरीबाजार को जाम से मुक्ति मिल सके.
Advertisement
पीरी बाजार में रोज लग रहा जाम, लोग परेशान
फुटपाथ पर लगनेवाली दुकानें जाम का मुख्य कारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement