सीतामढ़ी. एसएफसी मुख्यालय, पटना ने जिले के आधा दर्जन गोदामों पर नए एजीएम की नियुक्ति की है. जिला प्रबंधक ने नए एजीएम को योगदान करने का निर्देश दिया है. पुराने एजीएम को दो से सात दिनों के अंदर नए एजीएम को प्रभार सौंपकर सूचित करने को कहा है. एजीएम हरिनाथ कुमार पासवान को बैरगनिया बाजार समिति स्थित सीएमआर गोदाम संख्या- छह, सात व आठ का प्रभार सौंपा गया है. एजीएम रंजीत कुमार को उक्त तीनों गोदाम का प्रभार सौंपने को कहा गया था. हालांकि अब इसमें फेरबदल कर दिया गया है. एसएफसी मुख्यालय से एजीएम ललन पासवान को गोदाम संख्या छह का प्रभार प्राप्त करने का निर्देश मिला है. जिला प्रबंधक ने एजीएम पासवान को शीघ्र गोदाम संख्या छह का प्रभार ललन पासवान को सौंपने का निर्देश दिया है. निगम मुख्यालय ने अर्चना को एसएफसी गोदाम, बाजपट्टी का एजीएम नियुक्त किया है. निवर्तमान एजीएम पंकज कुमार को प्रभार सौंपने को कहा गया है. वहीं, मुन्ना कुमार राउत को रून्नीसैदपुर गोदाम का एजीएम बनाया गया है. एजीएम जय नारायण सिंह अब उक्त गोदाम के प्रभार से मुक्त हो जायेंगे. इसी तरह ज्योति भास्कर को सोनबरसा गोदाम, तो विकास कुमार को पुपरी गोदाम का प्रभार मिला है. अन्य गोदामों का प्रभार भी नए एजीएम को मिला है.
BREAKING NEWS
एसएफसी के आधा दर्जन गोदामों पर नये एजीएम
सएफसी मुख्यालय, पटना ने जिले के आधा दर्जन गोदामों पर नए एजीएम की नियुक्ति की है. जिला प्रबंधक ने नए एजीएम को योगदान करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement