शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द होने व अभिषेक के घर की रेकी पर भाजपा प्रार्थी ने तृणमूल को घेरा हुगली. जिनकी नौकरी गयी है, वे कालीघाट पहुंच सकते हैं, इसलिए पहले से सुरक्षा बढ़ायी जा रही है. कहा जा रहा है कि हत्या की आशंका है. एसएससी के जरिये हुई नियुक्तियों को कोर्ट द्वारा रद्द करने के बाद तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के ऑफिस और घर की रेकी को लेकर ये बातें हुगली से भाजपा की लोकसभा चुनाव की उम्मीदवार लाॅकेट चटर्जी ने कहीं. एसएससी के जरिये 2016 में हुईं 25,753 नियुक्तियां रद्द होने पर उन्होंने कहा : जिनकी नौकरी गयी और जिन्हें नौकरी नहीं मिली, यह सब तृणमूल के नेता-मंत्रियों की वजह से हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान बंगाल के भविष्य का हुआ है. यह पैसा कहां गया? बाकी लोगों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. पार्थ चटर्जी से लेकर अन्य सभी बलि का बकरा बन रहे हैं. यह पैसा ऊपर तक गया है. जांच कीजिये, असली जिम्मेदार लोग सामने आयेंगे. हम चाहते हैं कि पारदर्शी तरीके से नियुक्ति हो. हमारी सरकार आयेगी, तो कोई रिश्वत नहीं लेगी. योग्यता के आधार पर नौकरी मिलेगी. लॉकेट चटर्जी ने कहा : अब कह रहे हैं कि मेरी हत्या हो सकती है. क्यों कह रहे हैं? अगर उनके घर पर हमला होगा, तो क्या होगा? आप समझ सकते हैं, इतने लोगों के भविष्य के साथ खेला गया है. 25 हजार से ज्यादा लोगों की नौकरियां गयी हैं. वे तो कालीघाट के दरवाजे पर खड़े होंगे और आवाज उठायेंगे. अब सुरक्षा पहले से बढ़ायी जा रही है. कहा जा रहा है कि हत्या की जा सकती है. चोरी करने के बाद जब पकड़ने जायेंगे, तो कहेंगे कि यह साजिश है. लोग इसका जवाब इवीएम में देंगे. भाजपा उम्मीदवार ने कहा : जिनकी नौकरी गयी, मैं उनसे कहूंगी कि जिन्होंने आपके भविष्य के साथ खेला, वे नहीं जानते थे कि यह अवैध है. आज नहीं, तो कल, यह अदालत में जायेगा. जिन्होंने रिश्वत ली थी, उनसे पैसे निकाले जायें. वे पैसे वापस किये जायें. हुगली से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए चुंचुड़ा रवींद्रनगर बाजार, स्टेशन बाजार आदि में लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने खरीदारी भी की. उन्होंने कहा : बंगाली बिना मछली-भात के नहीं रह सकते हैं. मछली का सिर शुभ होता है. अन्नप्राशन से लेकर जन्मदिन और शादी तक, हर जगह इसका इस्तेमाल होता है, इसलिए मैंने मछली का सिर खरीदा है. मुझे भी यह पसंद है. मोलभाव करके 10 रुपये कम में खरीद कर लायी हूं.
Advertisement
सबसे ज्यादा बंगाल को हुआ नुकसान : लॉकेट
शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द होने व अभिषेक के घर की रेकी पर भाजपा प्रार्थी ने तृणमूल को घेरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement