मेदिनीनगर.
लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह मंगलवार की सुबह करीब 9:30 बजे पाटन सीएचसी पहुंचे. उस वक्त अोपीडी में एक भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे. जिस पर सीएस ने नाराजगी जतायी. पता चला कि वहां पदस्थापित डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ रवि शंकर व डॉ कृष्ण कुमार ड्यूटी से गायब थे. सीएस ने उनका वेतन बंद करने का निर्देश दिया. कहा कि स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. सिविल सर्जन ने स्थानीय लोगों से भी चिकित्सक के संबंध में जानकारी ली. लोगों ने बताया कि दिन के 11 बजे डॉक्टर आते हैं और दोपहर तीन बजे तक चले जाते हैं. रात में कोई भी डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ इमरजेंसी में नहीं रहते हैं. सभी मेदिनीनगर से आना-जाना करते हैं. इसके बाद सीएस ने ही ओपीडी में आये मरीजों की जांच की. उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. समय का पालन हर हाल में करना होगा. मरीज, डॉक्टर के इंतजार में बैठे रहें, यह अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि एएनएम व पारा मेडिकल स्टाफ का भी स्थानांतरण किया जायेगा. सीएस ने सीएचसी के स्टोर रूम में रखी गयी दवा का भी निरीक्षण किया. स्टोर कीपर को दवा की सूची बनाकर भेजने को कहा. उन्होंने कहा कि जो भी दवा की कमी है, उसकी सूची बनाकर जिला को भेजें, ताकि दवा उपलब्ध करायी जा सके.