मेदिनीनगर.
लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू संसदीय क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. यहां चौथे चरण में चुनाव होना है. 18 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू है. मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीसी शशिरंजन के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. वे अपने प्रस्तावक व समर्थक के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. इधर सीपीआइ के अभय कुमार भुइयां एवं पीपुल्स पार्टी अॉफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के वृंदा राम ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. सभी प्रत्याशी रैली के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे. नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है. अब तक चार प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. सोमवार को लोकहित अधिकार पार्टी के सनन राम ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था. जबकि विभिन्न दलों के नौ लोगोंं ने अब तक नामांकन पत्र खरीदा है. 24 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद विष्णु दयाल राम, इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ममता भुइयां सहित अन्य अभ्यर्थी नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे.