21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व पृथ्वी दिवस पर स्वास्थ्यकर्मियों ने किया पौधारोपण

विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर परिसर में पौधरोपण किया गया

खोदावंदपुर. विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर परिसर में पौधरोपण किया गया. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा दर्जनों छायादार व फलदार पौधारोपण किया गया. वहीं दूसरी ओर विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर परिसर में कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बेगूसराय के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ गीता, गार्गी चैप्टर के बिंदु चौधरी, पोस्को वर्कर मनीषा, शांति व रुबी ने भी शिरकत किया. मौके पर पृथ्वी को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के साथ अपने शरीर के मुख्य अंग दांतों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा के लिए भी बीड़ा उठाया गया. जिसमें डॉ गीता के सौजन्य से समय-समय पर दांतों की सुरक्षा करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि गार्गी पाठशाला के माध्यम से सेमिनार, जांच एवं डेंटल केयर कैंप लगाया जाएगा. साथ ही निशुल्क जांच भी की जायेगी. सीडी फोर्ट परिवार द्वारा आगत अतिथियों को चादर भेंटकर एवं पौधा देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया. वहीं डॉक्टर गीता के द्वारा बच्चों को ब्रश करने की तौर तरीके, कितने समय तक किये जाने व कितनी बार करने के बारे में भी विस्तृत चर्चा की. उन्होंने ब्रश और मॉडल पर करके दिखाया और बच्चों से भी प्रैक्टिस करवायी. साथ ही उन्होंने उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को दांतों को उखाड़ने की सलाह नहीं दी. दांतों को बचाना है, सुरक्षित रखना है. वहीं मनीषा ने बहुत कम समय में अपनी सुरक्षा, अच्छा और बेड टच के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण फोन नंबरों को भी बच्चों के साथ शेयर किया. इस अवसर पर पूर्व में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न बच्चों ने पार्टिसिपेट भी किया. उनको पृथ्वी दिवस से संबंधित कप उपहार के तौर पर दिया गया. गार्गी पाठशाला की बिंदु चौधरी ने कार्यक्रम की सराहना की और बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया. साथ ही विद्यालय के निदेशक एस के सिंह, चेयरमैन मंजु सनगही के अलावे विशिष्ट अतिथियों के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. कुछ बच्चों को पृथ्वी दिवस से ही संबंधित टी शर्ट देकर उन्हें सम्मानित किया गया. वहीं बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए, जिससे लोगों में जागरूकता बरकरार रहे. विद्यालय के समस्त शिक्षकों को भी पौधा देकर उन्हें पृथ्वी को बचाने की संरक्षण की, सुरक्षित रखने के लिए याद दिलाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें