10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur Nes : 12 घंटे ब्लैक आउट रहा शहर, बिजली-पानी के लिए मचा हाहाकार

शहरवासियों के लिए मंगलवार का दिन ब्लैक-डे रहा. यह सिर्फ बिजली कंपनी की नाकामियों की वजह से.

शहरवासियों के लिए मंगलवार का दिन ब्लैक-डे रहा. यह सिर्फ बिजली कंपनी की नाकामियों की वजह से. दरअसल, सीएम का रोड शो सिर्फ दो घंटे के लिए हुआ, जबकि बिजली कंपनी की कारगुजारी की वजह से 12 घंटे बिजली ठप रही. शहर ब्लैकआउट रहा. बिजली-पानी के लिए लोग त्रस्त रहे. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से हर कोई बेहाल नजर आये. लोग बिजली बिना गर्मी और उमस के बीच राहत पाने का भरसक प्रयास की, लेकिन मुश्किलें कम हुई. मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन के प्रभारी सहायक अभियंता व नया बाजार के जूनियर इंजीनियर निशांत कुमार ने बताया कि सड़क से 26 मीटर की ऊंचाई तक क्लियर रखने का आदेश प्राप्त हुआ था. इस कारण रोड क्रॉस करने वाले सभी सर्विस वायर को काट दिया गया था. इसके बाद जब रोड शो समाप्त हुआ, तो सभी काटे गये सर्विस वायर को जोड़ने का काम हुआ. इस वजह से बिजली बंद रही.

सीएम की रैली शुरू होने के चार घंटे पहले से ठप रही बिजली

सीएम की रैली शुरू होने के चार घंटे पहले से बिजली ठप रही. हालांकि, तिलकामांझी इलाके में दो-ढाई घंटे की कट के बाद बिजली मिल गयी, लेकिन मोजाहिदपुर पावर सब स्टेशन के हॉस्पिटल व टीटीसी पावर सब स्टेशन के खलीफाबाग व नया बाजार फीडर की बिजली कट ने लोगों को रूला दिया. स्टेशन चौक, लहेरी टोला, उर्दू बाजार, मशाकचक, कोतवाली चौक, नयाबाजार, बूढ़ानाथ सहित दर्जनों इलाकों को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे के बाद तक बिजली नहीं मिली.

खलीफाबाग फीडर 12 घंटे पर हुआ चालू, तो कोतवाली चौक पर टूट कर गिरा तार

तकरीबन 12 घंटे की एक जैसी बिजली कट के बाद खलीफाबाग फीडर रात नौ बजे चालू हुआ, तो इसके ठीक 10 मिनट बाद ही कोतवाली चौक पर तार टूट कर गिर गया. हाइटेंशन तार गिरने से जहां कई लोग करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बचे, तो वहीं फिर से बिजली ठप हो गयी और खलीफाबाग चौक से लेकर उर्दू बाजार तक का इलाका अंधेरे में डूब गया. रात साढ़े 10 बजे से बिजली चालू हुई तो लोगों को राहत मिली.

लंबी कटौती वाले इलाके में ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की रही समस्या

तिलकामांझी, घंटाघर, खलीफाबाग, नया बाजार, हॉस्पिटल सहित आधा दर्जन से अधिक फीडरों में लंबी कटौती रही. इससे जुड़े इलाके में बिजली चालू होने के बाद भी लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या से लोगों को परेशान रहना पड़ा.

हवाई अड्डा से घंटाघर तक के इलाकों में चार घंटे बाद भी फेज नहीं बना

तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन इलाके में दर्जन भर से ज्यादा जगहों के ट्रांसफॉर्मर का फेज उड़ गया. इस वजह से की बिजली की लंबी कटौती रही. हवाई अड्डा से घंटाघर के बीच फेज बनने में चार घंटे का समय लग गया.

तीन हजार से अधिक लोगों का काट कर गिरा दिया था सर्विस वायर

घंटाघर से लेकर स्टेशन चौक, खलीफाबाग, कोतवाली आदि जगहों के 3000 हजार से अधिक लोगों का सर्विस वायर काट कर गिरा दिया गया था, जिससे उन सभी लोगों को पूरे दिन परेशान रहना पड़ा. रात 10 बजे के बाद तक भी राहत नहीं मिल सकी.

लंबी कटौती की वजह

बिजली कंपनी को निर्देश था कि सीएम के रोड शो रूट पर सड़क से 26 फीट ऊंचाई क्लियर रखना है. इसके मद्देनजर मंगलवार सुबह नौ बजे के बाद से ही फीडर बंद रखकर उन लोगों के सर्विस वायर को काट कर गिराना शुरू कर दिया, जिनका रोड क्रॉस किया था. फीडर जब चालू करने का समय आया, तो रोड शो रुक हो गया. इस वजह से बिजली चालू नहीं की गयी. रोड शो जब समाप्त हुआ, तो इस वजह से भी फीडर बंद ही रखा, क्योंकि काट कर गिराये गये तार को जोड़ना था. लोगों के सर्विस वायर जोड़ने का काम रात नौ बजे के बाद तक चलता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें