कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के बिनोदपुर पंचायत में स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिनोदपुर को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रौतारा में स्थानांतरित करने को लेकर बिनोदपुर पंचायत के ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये. ग्रामीण उमाशंकर साह ने बताया कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा निर्गत एक चिट्ठी में बिनोदपुर पंचायत में स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कोढ़ा प्रखंड के रौतारा पंचायत में स्थानांतरित किया गया है. जबकि बिनोदपुर पंचायत में यह एकमात्र अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र है. जहां प्रसव से लेकर कई छोटी मोटी बीमारियों का इलाज तुरंत किया जाता है. ग्रामीण संगिता देवी ने बताया कि विगत दो-तीन दिनों में कुछ महिलाओं का प्रसव रात्रि काल में इसी अस्पताल में कराया गया. अस्पताल के स्थानांतरण की खबर सुनकर सभी ग्रामीण काफी मायूस एवं आक्रोशित हो गये. जिसको लेकर सभी ग्रामीणों ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष खड़े होकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निकाले गए पत्र का बहिष्कार करने लगे. इस मामले को लेकर जब चिकित्सा पदाधिकारी कोढ़ा अमित आर्या से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि अस्पताल भवन निर्माण की राशि पुनः विनोदपुर पंचायत में ही आवंटित हो गयी थी. जिसे स्थानांतरण कर रौतारा पंचायत में भेज दिया गया है. यह केवल राशि स्थानांतरण की चिट्ठी है ना की स्वास्थ्य केंद्र का. उन्होंने सभी ग्रामीणों को आश्वस्त कराया कि अस्पताल कहीं नहीं जा रहा है. आगामी भविष्य में भी पूर्व की भांति ही ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा इसी अस्पताल से मोहैया करायी जाती रहेगी. उन्होंने सभी ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि गलतफहमी में ना पड़े. अपना इलाज कराने के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बिनोदपुर में अवश्य जायें.
अस्पताल स्थानांतरण की खबर पर भड़के ग्रामीण
चिकित्सा पदाधिकारी कोढ़ा ने बताया अस्पताल स्थानांतरण की खबर अफवाह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement