अंकित आनंद, भागलपुर
लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस पर होती है. इसी को लेकर चुनाव के दौरान पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर बरते जाने वाले मोडल ऑपरेंडी जारी कर दी गयी है. इसको लेकर राज्य के सभी पुलिस जिला में ””हैंड बुक फॉर पुलिस ऑफिसर्स”” जारी किया गया है. जिसमें दिये गये नियमों और निर्देशों का अनुपालन कर चुनाव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से लेकर निरोधात्मक कार्रवाई तक की जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. उक्त हैंड बुक में दिये गये नियमों और निर्देशों के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर जिला में मास्टर ट्रेनरों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षिक किया गया है. उक्त मास्टर ट्रेनरर्स अपने अपने जिला बल में मौजूद अन्य पदाधिकारियों और बलों को इसको लेकर लगातार प्रशिक्षण दे रहे हैं. बता दें कि भागलपुर पुलिस जिला में चुनाव को लेकर जिला में मौजूद एक हजार से अधिक पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के अलावा करीब एक हजार होमगार्ड जवार और दो सौ से अधिक अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उक्त सभी पदाधिकारियों और जवानों को चुनाव संपन्न कराने से पूर्व चुनाव को लेकर जारी किये गये हैंडबुक के अनुकुल की कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान कई बंदिश भी रहेगी. साथ ही असामाजिक और आपराधिक तत्वों से किस तरह से निबटा जाये इसकी भी विस्तृत जानकारी दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार शहरी, ग्रामीण, दियारा, निक्सली, पहाड़ी, जंगल आदि सभी इलाकों में की जाने वाली पुलिसिया कार्रवाई अलग अलग होती है. उक्त हैंडबुक के जरिये सभी तरह के इलाकों में किस तरह से शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराया जाना है इसके लिए मोडस ऑपरेंडी के तहत जानकारी दी गयी है. पुलिस मुख्यालय और डीजीपी के स्तर पर हैंडबुक में दिये गये नियमावली का सख्ती से अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया है.