21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की दो बाइक, चार साकिल व अन्य सामान के साथ तीन गिरफ्तार

पुलिस ने मुख्यालय के कटैया रोड स्थित एक कबाड़खाने में छापेमारी कर चोरी की दो बाइक, चार साइकिल और अन्य सामान बरामद किया है.

बेनीपट्टी. पुलिस ने मुख्यालय के कटैया रोड स्थित एक कबाड़खाने में छापेमारी कर चोरी की दो बाइक, चार साइकिल और अन्य सामान बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने चोरी में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपितों की पहचान बेनीपट्टी थाना के मुख्यालय निवासी मो. अशरफ, बेनीपट्टी थाना के कटैया गांव निवासी जितेंद्र सहनी और उसका भाई अमर सहनी के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी मुख्यालय के कटैया रोड में जितेंद्र और अमर कबाड़खाना खोल रखा है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती सोमवार की रात में कबाड़खाना से मो. अशरफ को पकड़ा और कड़ी पूछताछ की. जिसके बाद अशरफ ने बताया कि वह चोरी करके जो सामान लाता था वह उसी कबाड़खाना वाले को देता था. जिसके बाद मो. अशरफ की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार की रात में ही कबाड़खाने में छापेमारी की. जहां से चोरी की दो बाइक, 4 साइकिल, 12 कड़ाही, पीतल का दो लोटा, तीन प्लेट, 12 छोलनी, 6 करछुल, दो ग्लास और ताला तोड़नेवाला कटर समेत अन्य सामान बरामद किया गया. ये सभी सामान बरामद होते ही कबाड़खाना संचालक जितेंद्र और अमर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि पकड़े गये कबाड़खाना संचालक दोनों भाइयों ने स्वीकार किया है कि मो. अशरफ जो चोरी का सामान उसके कबाड़खाना में देता था उसे वह दोनों भाई काट-काट कर बेचता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनो आरोपितों ने चोरी कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गये तीनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. छापेमारी की कार्रवाई में थानाध्यक्ष के अलावे पीएसआइ शशिभूषण कुमार व एएसआइ मुकेश कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें