मधुबनी. जिले में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जिससे लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. भीषण गर्मी के कारण दोपहर में सड़क वीरान हो जाती है. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगा. डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रय विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 24 से 29 अप्रैल तक तापमान और अधिक बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री रहने की संभावना है. जिसके कारण भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. वहीं दोपहर में लू की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. जिससे लोगों को परेशानी बढ़ सकती है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. लेकिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा . वहीं न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 28 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. मौसम विभाग बढ़ते तापमान व मौसम शुष्क को देखते हुए किसानों के लिए कई सुझाव दिए है. तैयार गेहूं, अरहर व मक्का की कटनी व दौनी करने के बाद गेहूं एवं मक्के के दाने को अच्छी तरह से सुखाने के बाद भंडारण करने का सुझाव दिया है. भंडारण के लिए जूट की बोड़ी में कीटनाशक के साथ अनाज के भंडारण का सुझाव दिया है. वहीं ओल के खेती करने वालों किसानों को जल्द ही ओल की बुआई करने की सलाह दी है. वहीं, आम के बगीचे में नमी रखने व कीट पर नजर रखने की सलाह दी गई है.
अगले पांच दिनों तक तापमान में होगी बढ़ोत्तरी
जिले में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जिससे लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement