– फिलहाल महानगर में हैं छह होम स्टे
कोलकाता. राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने व पर्यटकों को कम खर्च में बेहतर सुविधाएं व भाेजन का अवसर प्रदान करने के लिए पर्यटन विभाग होम स्टे को बढ़ावा दे रहा है. पर्यटन विभाग के निर्देश पर कोलकाता में होम स्टे खोले जाने की पहल की गयी है. महानगर में होम स्टे को खुलवाने व पंजीकरण करने का जिम्मा कोलकाता नगर निगम को सौंपा गया है. पर निगम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महानगर में होम स्टे खोले जाने को लेकर लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं. जानकारी के अनुसार 14 फरवरी तक राज्य में जहां पंजीकृत होम स्टे की कुल संख्या 3,277 हैं, वहीं कोलकाता में मात्र छह होम स्टे हैं. तीन और होम स्टे के लिए निगम की टूरिज्म सेल को आवेदन मिले हैं. यह जानकारी निगम के एक अधिकारी ने दी. दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर, पिकनिक गार्डेन और बेहला से आवेदन मिले हैं. अब तक पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि कोलकाता में अब तक छह होम स्टे खोले जा सके हैं. होम स्टे खोले जाने के बाद राज्य सरकार मालिक को एक लाख रुपये की इंटेंसिव राशि देती है. इस राशि के लिए आवेदन करना पड़ता है. निगम के अधिकारी ने बताया कि कोलकाता समेत राज्य भर में होम स्टे के लिए दो तरह की ग्रेडिंग दी जाती है- सिल्वर और गोल्ड. इस तरह के ग्रेडिंग को प्रदान किये जाने से पहले निगम और टूरिज्म विभाग के अधिकारी होम स्टे का दौरा करते हैं. इसके लिए होम स्टे में पर्यटकों को मिलने वाली सुविधा, खान-पान, बाथरूम आदि की जांच की जाती है. इसके बाद ही ग्रेडिंग दी जाती है. कोलकाता स्थित सभी छह होम स्टे सिल्वर श्रेणी के हैं. सिल्वर रजिस्ट्रेशन के लिए 500 और गोल्ड के लिए एक हजार रुपये से पंजीकरण कराना पड़ता है. यह पंजीकरण तीन वर्ष में एक बार कराया जाता है. कोलकाता में होम स्टे- टांलीगंज के नेताजी नगर, जतिन दास रोड, कैलाश बोस रोड, श्यामबाजार व श्यामबाजार के केसी बोस रोड में स्थित हैं. उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर कोलकाता समेत राज्य भर के होम स्टे की जानकारी उपलब्ध है.