14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व रेलवे रक्सौल-हावड़ा व सियालदह-वडोदरा तक चलायेगा समर स्पेशल ट्रेन

सियालदह-वडोदरा तक चलायेगा समर स्पेशल ट्रेन

कोलकाता. गर्मियों की छुट्टी शुरू होते हुए ट्रेन में भारी भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में पूर्व रेलवे ने रक्सौल-हावड़ा और सियालदह-वडोदरा तक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 05560 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल 27 अप्रैल को रक्सौल स्टेशन से दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में 28 अप्रैल को 05559 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर तीन बजे रक्सौल पहुंचेगी. उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित कंपार्टमेंट उपलब्ध होंगे. इसके अलावा 03109/03110 सियालदह-वडोदरा-सियालदह समर स्पेशल के समय में संशोधन किया गया है. 03109 सियालदह-वडोदरा समर स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को सियालदह स्टेशन से सुबह 7.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात आठ बजे वडोदरा स्टेशन पहुंचेगी. 03110 वडोदरा-सियालदह समर स्पेशल ट्रेन, वडोदरा से 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को शाम 4.45 बजे वडोदरा स्टेशन से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन रात 1.30 बजे सियालदह स्टेशन पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे. 03109 सियालदह-वडोदरा समर स्पेशल और 05559 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें