कहा – भाजपा ही कर सकती है तृणमूल के कुशासन का खात्मा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्य में रोड शो करने के साथ-साथ दो जगहों पर जनसभाओं को संबोधित भी किया. मंगलवार को शाह ने मालदा की दो लोकसभा सीटों के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया. इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार और घुसपैठ के मुद्दों को लेकर तृणमूल सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही राज्य में तृणमूल कांग्रेस के कुशासन को समाप्त कर सकती है. श्री शाह ने कहा कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल से 35 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. कलकत्ता हाइकोर्ट द्वारा सोमवार को हजारों शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द किये जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह शर्म की बात है कि राज्य में नौकरियां लाखों रुपये में बेची गयीं. योग्य अभ्यर्थियों के बजाय रुपये लेकर अयोग्य लोगों को नौकरी दी गयी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में यह ‘कटमनी’ (कमीशन) संस्कृति और भ्रष्टाचार समाप्त होने चाहिए. तृणमूल इसे कभी नहीं रोक सकती, केवल भाजपा ही इसे रोक सकती है.
घुसपैठियों की मदद को सीएए का विरोध कर रहीं ममताकांग्रेस नेताओं के सत्ता में आने पर सीएए को रद्द करने संबंधी टिप्पणी पर श्री शाह ने कहा कि न तो कांग्रेस और न ही ममता बनर्जी सीएए को छूने की हिम्मत कर सकती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और ममता बनर्जी सीएए के खिलाफ हैं, क्योंकि वे घुसपैठियों की मदद करना चाहते हैं. वे कानून का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि इससे हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता पाने में मदद मिलेगी.
घुसपैठ व भ्रष्टाचार रोकना चाहते हैं, तो भाजपा वोट देंमालदा में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने मंगलवार को आरोप लगाया कि तृणमूल शासन के तहत पश्चिम बंगाल में घुसपैठ बेरोकटोक जारी है. ममता दीदी सीएए का विरोध कर रही हैं और शरणार्थियों को नागरिकता नहीं मिलने दे रही हैं. अगर आप घुसपैठ और भ्रष्टाचार रोकना चाहते हैं, तो भाजपा को वोट दें.
प्रधान डाकघर मोड़ से रवींद्र प्रतिमा तक किया रोड शोकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार अपराह्न एक बजे मालदा दक्षिण लोकसभा क्षेत्र स्थित प्रधान डाकघर मोड़ से रवींद्र प्रतिमा तक रोड शो किया. फूलों और पार्टी के बैनरों से सजी गाड़ी पर प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ खड़े शाह को हाथ हिला कर भीड़ का अभिनंदन करते देखा गया. भाजपा समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह की प्रशंसा में नारे भी लगाये. सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग खड़े थे. बता दें कि इस सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है.