14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, साला-बहनोई घायल, भागलपुर रेफर

जांघ में गोली लगी गोली, पिस्टल बरामद नहीं कर सकी पुलिस

गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मछिया सिमरडा गांव में बीती रात एक शादी समारोह में डीजे बजाने के दौरान गोली चली है. गोलीकांड में साला व बहनोई दोनों के घायल होने की सूचना है. घटना सेामवार देर रात की है. गांव के खन्ना लाल के यहां बेटी की शादी हो रही थी. इसी दौरान गांव के जितेंद्र मंडल पिता परमानंद मंडल के द्वारा हर्ष फायरिंग किये जाने की सूचना पुलिस को मिली है. इसमें एक गोली जहां हवा में फायर की गयी है, वहीं दो अन्य गोली कमर में ही रखे गये पिस्टल से छूट गया. कुल तीन गोली चलने की पुष्टि पुलिस द्वारा की जा रही है. एक गोली जितेंद्र मंडल के जांघ में ही फंसी रह गयी है, जबकि दूसरा छिटककर बहनोई विभुति साह के पैर में जा लगा. इस घटना में दोनों घायल हो गये हैं. जितेंद्र मछिया सिमरड़ा गांव का ही रहने वाला है,. जबकि विभूति जितेंद्र मंडल के बहनोई हैं, जो रजौन गांव (बांका) के रहने वाले हैं. वह अपनी साली की शादी समारोह में पहुंचे थे. यह घटना तब घटी, जब गांव में बारात आने वाली थी. बारात आने से ही डीजे का रंग उतर गया और आनन-फानन में घायलों को देर रात ही उपचार किये जाने के बाद बेहतर उपचार के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. जानकारी मिलने के बाद गोड्डा पुलिस रेस हो गयी. पहले तो परिजनों के द्वारा गुमराह किया जाने लगा कि किसी के द्वारा अपहरण किया जा रहा था. इस दौरान गाेलीकांड की घटना हुई है. लेकिन बाद में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने ही पुलिस के समक्ष पूरे मामले को उजागर कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजन बैकफुट पर आ गये. युवक अब तक भागलपुर में ही भर्ती हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोली पिस्टल से चली है. पिस्टल को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

जांच करने पहुंचे एसडीपीओ व थाना प्रभारी

पुलिस को घटना की जानकारी सुबह मिली. जानकारी होने पर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी सहित थानेदार कृष्णा कुमार साहा व अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस द्वारा घटनास्थल पर फॉरेंसिक जांच टीम को भी ले जाया गया. घटनास्थल से पुलिस ने खून से सना हुआ बहनोई का चप्पल आदि भी बरामद किया है.

’मामले का पता लगाया गया है. शादी प्रयोजन में गोली चली है. पूरे मामले को लेकर पुलिस गंभीर है. घायल का उपचार अभी भागलपुर में किया जा रहा है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई होगी, पुलिस आग्नेयास्त्र को भी बरामद करेगी”

-जेपीएन चौधरी, एसडीपीओ (गोड्डा)B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें