जमशेदपुर. आर्चरी वर्ल्डकप स्टेज-1 का आयोजन शंघाई में 23-28 अप्रैल तक किया गया है. इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम में झारखंड के पांच खिलाड़ियों ने अपनी जगह पक्की की है. भारतीय रिकर्व महिला टीम में टाटा आर्चरी एकेडमी की अंकिता भकत, कोमोलिका बारी, भजन कौर के अलावा झारखंड की दिग्गज तीरंदाज दीपिका कुमारी शामिल है. पुरुष टीम में टाटा आर्चरी एकेडमी के मृणाल चौहान को जगह दी गयी है. महिला टीम का कोच जमशेदपुर की पूर्णिमा महतो को बनाया गया है. पूर्णिमा महतो को सोमवार 22 अप्रैल को नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया. राष्ट्रपति भवन से ही पूर्णिमा महतो शंघाई के लिए रवाना हो गयीं. शंघाई रवाना होने से पूर्व उन्होंने कहा कि यह वर्ष तीरंदाजी के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है. वर्ल्डकप के अलावा हमें पेरिस ओलिंपिक क्वालिफायर भी हिस्सा लेने है. हमनें तैयारी की है. उम्मीद है कि हमारे तीरंदाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे. वहीं, उन्होंने पद्मश्री मिलने पर हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि टाटा स्टील व मेरे परिवार का सपोर्ट नहीं होता तो, यह पुरस्कार मुझे नहीं मिलता.
Advertisement
भारतीय आर्चरी टीम में राज्य के पांच खिलाड़ी, पूर्णिम बनी कोच
आर्चरी वर्ल्डकप स्टेज-1 का आयोजन शंघाई में 23-28 अप्रैल तक किया गया है. इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement