17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसोल : जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से भतीजे की हत्या, चाचा गिरफ्तार

वर्षों से दोनों परिवार के बीच जमीन को लेकर झगड़े होते थे, आरोपी बोला- मेरी जमीन पर जबरन अबुआ आवास बना रहा था भतीजा

बरसोल.

बहरागोड़ा प्रखंड के बरसोल थानांतर्गत खेड़ुआ पंचायत के जयपुरा गांव में जमीन विवाद में चाचा संजीवन साहू ने अपने भतीजा रुद्र मोहन साहू (52) की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है. जानकारी के अनुसार, दोनों परिवार के बीच कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. कई बार ग्रामीणों ने मामला सुलझाया था. आरोपी संजीवन ने बताया कि जमीन को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. भतीजा रुद्र मोहन को अबुआ आवास मिला है. उसने आवास बनाने के लिए मिस्त्री बुलाया था. मंगलवार की सुबह मिस्त्री ने हमारी जमीन पर काम शुरू किया. मैंने विरोध किया. इसपर भतीजा ने कहा कि यहीं घर बनायेंगे, जो करना है कर लो. मैंने गुस्से में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी से दो बार सिर पर प्रहार कर दिया.

बारीपदा ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ा

घटना के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल रुद्र मोहन को निजी वाहन से बहरागोड़ा सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उच्च चिकित्सा के लिए पीआरएम मेडिकल कॉलेज बारीपदा रेफर कर दिया गया. परिजन 108 एंबुलेंस से बारीपदा ले जा रहे थे. रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इसके बाद मृतक को पुन: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. मौके पर पुलिस पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया.

मृतक का एकमात्र बेटा विकलांग है

रुद्र मोहन साहू खेती-बाड़ी करता था. उसकी तीन बेटियां हैं. सभी की शादी हो गयी है. एक बेटा तापस साव विकलांग है. वहीं, आरोपी संजीवन साव की चार बेटियां हैं. सभी की शादी हो गयी है. एक बेटा बुद्धदेव साहू हैदराबाद में काम करता है. उसकी शादी भी हुई है.

आरोपी के घर से खून लगी मिट्टी ले गयी पुलिस

घटना के बाद आरोपी संजीवन साहू घर में छिप गया था. बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार व एएसआई कुलदीप ठाकुर, सिकंदर यादव व उनकी टीम ने पहुंच कर जांच की. हत्या प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर आरोपी के पकड़ कर थाना ले गयी. आरोपी के घर से खून लगी मिट्टी पुलिस ने संग्रह किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें