13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटवारी बुनियादी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण

घटवारी बुनियादी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण

प्रतिनिधि, मुंगेर. राजकीय बुनियादी विद्यालय, घटवारी धरहरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा बीते दिनों धरहरा प्रखंड परियोजना प्रबंधक से अभद्र व्यवहार व मारपीट करने के मामले में डीईओ द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधांशु कुमार से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके वेतन की कटौती की गयी है. इसे लेकर डीईओ असगर अली द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है. डीईओ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि प्रखंड परियोजना प्रबंधक, धरहरा दीपक कुमार द्वारा प्राप्त परिवाद के अनुसार 22 अप्रैल को राजकीय बुनियादी विद्यालय घटवारी का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया. जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक 8:30 बजे पूर्वाह्न तक विद्यालय में बिना सूचना अनुपस्थित पाये गये. 8:30 बजे के पश्चात् विद्यालय आने के उपरांत आपके द्वारा निरीक्षणकर्त्ता को निरीक्षण में कोई सहयोग नहीं दिया गया, बल्कि दूसरे संस्था के कार्यालय में जाकर निरीक्षणकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार किया व मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जबकि निरीक्षणकर्ता को विद्यालय में दुबारा नहीं आने की धमकी भी दी. यह कृत्य अपराधिक प्रवृति का है. साथ ही नैतिक अधमता विद्यालय हित के विरुद्ध तथा शिक्षक आचार संहिता के प्रतिकूल भी है. इस संबंध में 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें कि क्यों नही “बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली 2020 का उल्लघंन करने के आरोप में आपको निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के अधीन कर दिया जाये. साथ ही इस कृत्य के लिए आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दी जाये. वहीं आपके तत्काल निरीक्षण तिथि के वेतन की कटौती की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें