प्रतिनिधि, मुंगेर. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री चाचा का हम सम्मान और इज्जत करते रहे हैं और जब तक जीवित रहूंगा, इज्जत देता रहूंगा. मैंने उनको कहा था कि हम बेटा के रूप में आपके साथ आपके पीछे खड़ा रहेंगे, लेकिन भाजपा वालों ने उन्हें हाइजैक कर लिया है. वे मंगलवार को मुंगेर लोकसभा से राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता के नामांकन के अवसर पर सदर प्रखंड के चरवाहा विद्यालय मैदान में आयोजित आशीर्वाद जन सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा को वीआइपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में राजद ने छह महिलाओं को टिकट देकर सम्मान देने का काम किया है, लेकिन भाजपा वालों ने एक भी महिला को टिकट नहीं दिया. हम वादा करते है आनेवाले विधानसभा चुनाव में भी हम हर वर्ग की महिला और युवाओं को टिकट देने का काम करेंगे. सबको साथ लेकर आगे भी चलते रहेंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ सरकारी नौकरी देंगे, 500 रुपये में गैस सिलिंडर और शिक्षा व चिकित्सा मुफ्त देंगे. बिहार को न सिर्फ विशेष राज्य का दर्जा देंगे, बल्कि विशेष पैकेज के रूप में 1 लाख 60 हजार करोड़ का सहायता दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आज गरीबी, महंगाई, बेरोगारी, शिक्षा, कृषि उत्थान का मुद्दा को विपक्ष ने गौन कर दिया है और मंदिर-मस्जिद, हिंदु-मुस्लिम में अंतर कर वोट की राजनीति कर रही है, लेकिन हमारा मुद्दा यही है. आज तक किसानों का आय दुगना नहीं हुआ. हम जो वादा करते है उसे निभाते है.
चाचा का प्यार व आशीर्वाद आज भी मेरे साथ: तेजस्वी
सभा को वीआइपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement