दरभंगा. डीएमसीएच में मरीजों को मानक के अनुरूप पथ्य नहीं मिल पा रहा है. इलाजरत कई मरीज व परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से यह शिकायत की है. मेडिसिन विभाग में इलाजरत सकुन सहनी, लोकेश नारायण, शंभू महतो, राधा देवी का कहना है कि जीविका की रसोई से मिलने वाला पथ्य सही नहीं रहता है. चावल तो सही रहता है, पर दाल व सब्जी में पानी की अधिकता रहती है. जानकारी के अनुसार जीविका की ओर से पथ्य बनाने में कुछ कमी की गयी है. पहले की अपेक्षा सब्जी में मसाला का कम उपयोग किया जा रहा है. इसका कारण अस्पताल प्रशासन की ओर से पिछले कई माह से पेमेंट नहीं करना बताया गया है. इस कारण जीविका वेंडर को भुगतान नहीं कर पा रहा है. बताया जाता है कि इसी कारण पथ्य की क्वालिटी पर असर पड़ रहा है. जीविका की रसोई से डीएमसीएच के मरीजों को मिलने वाले पथ्य के लिये प्रति प्लेट 125 रुपया दर तय है. बताया गया है कि प्रतिदिन 700 से 800 मरीजों को पथ्य दिया जाता है. इस प्रकार मरीजों के पथ्य पर प्रत्येक माह 25 से 30 लाख की राशि खर्च की जाती है. उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार ने कहा कि मरीज व परिजनों की ओर से पथ्य की क्वालिटी में कमी किये जाने की शिकायत मिली है. इसे लेकर जीविका प्रबंधन को सूचित किया जायेगा. काम में सुधार नहीं होने पर विभाग को लेटर लिखा जायेगा.
पथ्य पर हर माह करीब 25 लाख रुपये खर्च, मरीज एवं परिजन संतुष्ट नहीं
डीएमसीएच में मरीजों को मानक के अनुरूप पथ्य नहीं मिल पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement