21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल में याद किये गये बाबू कुंवर सिंह

कोयलांचल में याद किये गये बाबू कुंवर सिंह

फुसरो. स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह की जयंती मंगलवार को जगह-जगह मनायी गयी. कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये. छात्राओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और देशभक्ति गीत तथा भजन प्रस्तुत किये. विद्यालय प्रभारी कुमार गौरव ने कहा कि वीर कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की उम्र में मातृभूमि के लिए अपनी जान की बाजी लगायी थी. पूरी दुनिया में शायद ही ऐसा कोई दूसरा उदाहरण हो. उन्होंने कई आर्थिक एवं सामाजिक सुधार भी किये. शिक्षिका सुषमा कुमारी, छात्रा कोमल सिंह, शीतल कुमारी, प्रिया मिश्रा, वर्षा शर्मा, अदिति मिश्रा आदि ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन छात्रा माही कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन जयंती प्रमुख प्रदीप कुमार महतो ने किया. मौके पर आंचल दत्ता, राजेंद्र पांडे, शैलबाला कुमारी, ऋषिकेश तिवारी, विभा सिंह, प्रीति प्रेरणा सिंह, मंतोष प्रसाद, जय गोविंद प्रमाणिक, नवनीत तिवारी, जितेंद्र यादव, इंद्राणी राय, नंदनी कुमारी, रेशमा खानम आदि मौजूद थे. अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में प्रधानाचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया. प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा और शिक्षक रवि कुमार ने कहा कि उनकी वीरता और साहस को नमन करना चाहिए. शिक्षिका भगवंती नोनिया ने उनके बलिदान के बारे में बताया. वरिष्ठ शिक्षक नवल किशोर सिंह और छात्र-छात्राओं ने उनकी जीवनी कविता एवं गीतों के माध्यम से बतायी. करगली बाजार स्थित वीर कुंवर सिंह मेमोरियल क्लब में मंगलवार की शाम को कार्यक्रम किया गया. लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किये. क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत मुखर्जी ने वीर कुंवर सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 80 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध तलवार उठायी थी. अपनी वीरता से युवाओं को प्रेरित किया था. बताया कि वर्ष 1994 से प्रत्येक वर्ष क्लब द्वारा नारायण सेवा सहित कई तरह का कार्यक्रम किया जाता रहा है. विगत दो महीने में क्लब के दो सक्रिय सदस्यों का निधन हो गया है. कोरोना काल से अभी तक छह सदस्यों का निधन हो गया है. आगे से क्लब के सदस्य शमीम अख्तर अध्यक्ष बनाये जायेंगे. अगले वर्ष वृहद कार्यक्रम किया जायेगा. मौके पर सुनील सिंह, नवल कुमार, रंजीत कुमार, मुन्ना सिंह, नंदकिशोर सिंह, इमरोज, अश्विन कुमार, गोपी सिंह, बसंत पाठक, कुमार गौरव, नईम, मंटू सिंह, अशोक, अरुण सिंह, दीपक दुबे, गुड्डू कुमार, संजय कुमार, अमन कुमार, राहुल कुमार, फरीद, बिनोद, राजकुमार मालाकार, मनी अग्रवाल, टूटू सिंह, प्रभात कुमार, सौरभ सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें