कसमार. कसमार प्रखंड के पुरनी बगियारी निवासी रामू घांसी का निकटवर्ती गांव मुंगो स्थित पोल्ट्री फार्म तेज आंधी में क्षतिग्रस्त हो गया. इससे 500 से अधिक चूजा, एडवेस्टर सीट व दीवार आदि का नुकसान हुआ है. श्री घांसी ने बताया कि सोमवार की शाम को अचानक तेज आंधी तूफान आने से उनका पोल्ट्री फार्म उजड़ गया. इसमें 250 से 300 ग्राम के 500 से अधिक चूजे थे. आंधी में एडवेस्टर सीट उखड़कर गिरने से उसमें दबकर सभी चूजों की मौत हो गयी. वहीं, पोल्ट्री फार्म के अंदर पाइपलाइन, भूसा व अन्य सामानों समेत लगभग चार लाख की क्षति हुई है. पीड़ित ने बताया कि आठ माह पूर्व मुंगो निवासी मनोरंजन कुमार झा की जमीन पर लीज ले कर उन्होंने फार्म खोला था. उनकी मां शीतला देवी ने महिला ग्रुप से इसके लिए लोन लिया था. उन्होंने इस बाबत कसमार अंचल में मंगलवार को लिखित आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है.
तेज आंधी में उड़ा पोल्ट्री फार्म का शेड, चार लाख का नुकसान
कसमार प्रखंड के पुरनी बगियारी का मामला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement