16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने की बैंक, सीसीएल व अन्य केंद्रीय कार्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

चुनाव को लेकर चलाएं व्यापक जन जागरूकता अभियान

प्रतिनिधि, गिरिडीह

लोकसभा आम निर्वाचन व 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बैंक, सीसीएल व अन्य सेंट्रल कार्यालयों के साथ बैठक की. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा आम चुनाव 2024 एवं 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव 2024 के चुनाव कार्य संपन्न कराने के निमित्त मतदान दल एवं अन्य कार्यों में प्रतिनियुक्ति अधिकारियों-कर्मियों की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्हें उनके दायित्व की भी जानकारी दी गयी. डीसी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में लोगों को मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है. कहा कि मतदान सबका अधिकार है, हम सबको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. आपके स्तर से भी चुनाव को लेकर व्यापक जन जागरूकता होनी चाहिए, ताकि अधिकाधिक संख्या में लोग इस बार मतदान में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, संबंधित बैंक, सीसीएल व अन्य सेंट्रल के अधिकारी तथा निर्वाचन शाखा के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें