ललपनिया.
डीडीसी संदीप कुमार ने मंगलवार को जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ नक्सल प्रभावित चतरोचट्टी व महुआटांड़ थाना क्षेत्र के झुमरा पहाड़, रहावन, दनिया, तिलैया, कोदवाटांड़, चतरोचट्टी, बड़की चिदरी आदि का दौरा कर लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान कहा कि क्षेत्र के लोग भयमुक्त होेकर मतदान करें़ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैद है़ विभाग के संबंधित अधिकारियों से कहा कि चुनाव तैयारी में कोई कमी ना रहे. बूथ, कलस्टर व पुलिस कैंप में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए. अगर कमी है तो इसे दूर करें. एसडीओ अशोक कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही ना हो. एसडीपीओ बीएन सिंह ने थाना प्रभारियों से बूथ व पुलिस कैंप से संबंधित रूट चार्ट की जानकारी ली. अधिकारियों ने कई बूथ, क्लस्टर व पुलिस कैंप का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर डीइओ, गोमिया बीडीओ महादेव कुमार, सीओ प्रदीप कुमार महतो, पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद, डीएमएटी विभाग के कई अधिकारियों के साथ कई थाना प्रभारी थे.