रांची. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी करती है. वह मुद्दाविहीन है. जब-जब चुनाव आता है, तब-तब नया-नया जुमला लेकर आती है. भाजपा की गारंटी योजना भी सिर्फ एक जुमला है. झूठे वादे कर लोगों को ठगने का काम करती है. श्री सोरेन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के नामांकन के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अब तक जनता से किये गये वायदों को भाजपा ने पूरा नहीं किया. भाजपा आदिवासियों के भुइहरी, खूंटकट्टी के अधिकार को छीनना चाहती है. इससे सावधान रहने की आवश्यकता है. सीएम ने कहा कि खूंटी में भीड़ देख कर तय हो गया कि यहां से महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी. हम खूंटी और झारखंड की 14 सीट पर जीत दर्ज करेंगे. सभा में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि देश में सिर्फ राहुल गांधी की गारंटी चलेगी. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में साजिश कर कम वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को हरा दिया गया था. इस बार उसका बदला 13 मई को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर लेना है. सभा को मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी संबोधित किया. मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, विधायक दशरथ गगराई, नमन विक्सल कोंगाडी, विकास मुंडा, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, भगवान बिरसा मुंडा का परपोता सुखराम मुंडा, दयामनी बारला मौजूद थे. सभा का संचालन बंधु तिर्की ने किया.
चुनाव में नया-नया जुमला लेकर आती है भाजपा : चंपाई सोरेन
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी करती है. वह मुद्दाविहीन है. जब-जब चुनाव आता है, तब-तब नया-नया जुमला लेकर आती है. भाजपा की गारंटी योजना भी सिर्फ एक जुमला है. झूठे वादे कर लोगों को ठगने का काम करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement