20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनुमान जयंती : संकट मोचन से मांगा कष्टों से मुक्ति का वरदान, देवी के भजनों पर झूमे भक्त

हनुमान जयंती के मौके पर मंगलवार को राजधानी पटना और पटना सिटी के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ संकटमोचन के दर्शन के लिए लगी रही. मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड व अखंड रामचरितमानस का पाठ किया गया. वहीं, श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर हनुमान जी से मन्नतें मांगी. इस बार मंगलवार को हनुमान जयंती होने से इसका महत्व और ज्यादा बढ़ गया. भक्तों ने रुद्राभिषेक के साथ-साथ सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का अखंड पाठ किया. वहीं कंकड़बाग स्थित ऑटो स्टैंड के पास मशहूर लोक गायिका देवी ने भक्ति गीतों से सबको भाव विभोर कर दिया.

हनुमान जयंती के मौके पर मंगलवार को राजधानी पटना और पटना सिटी के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ संकटमोचन के दर्शन के लिए लगी रही. मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड व अखंड रामचरितमानस का पाठ किया गया. वहीं, श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर हनुमान जी से मन्नतें मांगी. इस बार मंगलवार को हनुमान जयंती होने से इसका महत्व और ज्यादा बढ़ गया. भक्तों ने रूद्राभिषेक के साथ-साथ सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का अखंड पाठ किया. वहीं कंकड़बाग स्थित ऑटो स्टैंड के पास मशहूर भजन गायिका देवी ने भक्ति गीतों से सबको भाव विभोर कर दिया.मान्यता है कि चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को संकटमोचन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. मंगलवार को हनुमान जयंती के खास अवसर पर शहर के हनुमान मंदिरों में विशेष साज-सज्जा के साथ हनुमान जी की पूजा अर्चना की गयी. हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर मंदिरों में महाआरती, भंडारा, सुंदर कांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ और राम चरित मानस पाठ किया गया और भक्तों ने हनुमान जी से सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की. हनुमान भक्तों के लिए शहर में कई जगह भंडारा का भी आयोजन किया गया. धार्मिक मान्यता के अनुसार महावीर हनुमान को सबसे शक्तिशाली देवता के रूप में पूजा जाता है. श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर जीवन में आने वाले संकटों के हरण की कामना की. मान्यता है कि हनुमान भक्ति करने से हनुमान जी की कृपा से मनुष्य को शक्ति और समर्पण प्राप्त होता है. इनकी भक्ति से अच्छा भाग्य और विदुता की भी प्राप्ति होती है.

कंकड़बाग में गायिका देवी के भक्तिमय गीतों पर झूमे श्रद्धालु

कंकड़बाग टेंपो स्टैंड चौराहा पर हिंदू सेवा समिति बिहार के तत्वावधान में तीसरे वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव एवं हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर सुप्रसिद्ध भजन गायिका देवी ने अपने भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. मौके पर हनुमानजी की कई झांकियां भी प्रस्तुत की गयी. अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा कि हनुमान जी को बजरंगबली, अंजनी पुत्र, पवन पुत्र, रामभक्त जैसे कई नामों से जाना जाता है. पौराणिक कथा के मुताबिक, हनुमान जी का बचपन का नाम मारुति था. वहीं दूसरी ओर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया.

मौके पर पद्मश्री डॉ नरेंद्र प्रसाद, मां ब्लड बैंक के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह, मां अखंड वासनी मंदिर के मुख्य पुजारी मुन्ना बाबा, शशि सिंह, संजय अग्रवाल, सुबोध गुप्ता कौशल किशोर एवं अन्य को मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, सांसद रविशंकर प्रसाद, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा सहित पटना के महापौर सीता साहू, विधायक मुकेश रौशन, अरुण कुमार सिंह, संजीव चौरसिया उप महापौर रश्मि चंद्रवंशी, स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री की धर्मपत्नी उर्मिला पांडे, विधायक मुकेश रोशन, अरुण कुमार सिंह, संजीव सिंह, सुबोध गुप्ता, एसडीएम के एडिशनल एसपी रमाकांत प्रसाद, कंकड़बाग के थाना प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर आदि मौजूद रहे.

मौके पर हनुमान जी को एक हजार एक किलो (1001) किलो का लड्डू का भोग लगाया गया और उपस्थित सभी भक्तों के बीच उसका वितरण किया गया. वहीं दूसरी ओर हजारों की संख्या में लोगों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के दीर्घायु जीवन के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया. वहीं समिति की ओर से सभी भक्तों को हनुमान चालीसा का वितरण किया गया.

एम पी जैन ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के महामंत्री दीपक कुमार कार्यक्रम संयोजक नीरज पटेल, सुरेश यादव, अभिषेक सर्राफ, मनीष बनेटिया, दीपक वर्मा, उर्मिला सिंह, श्याम सुंदर, डॉ. कन्हैया अग्रवाल, सुधीर सिंह, अनुज सिंह, सौरव कुमार, मनोज गुड्डू आदि की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल ने किया तथा आगत सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र एवं प्रसाद देकर सम्मानित किया.

पटना सिटी : श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, अखंड कीर्तन में लिया भाग

जै हनुमान ज्ञान गुण सागर… की गूंज के बीच हनुमान मंदिरों में धार्मिक आयोजन से भक्त भाव विभोर हो उठे. मौका था हनुमान जयंती का. प्राचीन हनुमान मंदिर में वैदिक पूजन के साथ अखंड कीर्तन व हनुमान चालीसा पाठ आरंभ हुआ, जिसकी पूर्णाहुति बुधवार को होगी. आयोजन में विजय तिवारी, परमानंद स्वर्णकार, मंजूल कुमार मंजूल, शैलेश यादव सोनू, गणेश गुप्ता, सचिन सैनीउ समेत अन्य शामिल रहे. मौके पर रामदूत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय प्रकाश की अध्यक्षता में दर्जनों मंदिरों में हनुमान चालीसा का वितरण किया गया. वहीं मच्छरहट्टा में हनुमान जी का रूद्राभिषेक किया गया. बेगमपुर स्थित श्री जल्ला महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सुंदरकांड का पाठ और भजन-कीर्तन हुआ. पटना साहिब रेलवे कॉलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर में रूद्राभिषेक महंत अशोक गिरि ने किया. आयोजन में सतीश साह, जयकृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी, महेश चंद्र जायसवाल, विनोद महतो समेत अन्य उपस्थित रहे. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी में महंत विजय शंकर गिरि, भोलू गिरि और सिद्धपीठ छोटी पटनदेवी में आचार्य अभिषेक अनंत द्विवेदी और विवेक द्विवेदी की देखरेख में धार्मिक अनुष्ठान व रूद्राभिषेक के साथ आयोजन हुआ. काले हनुमान मंदिर में पुजारी राजेश मिश्र, महावीर घाट हनुमान मंदिर, घघा घाट महावीर मंदिर, शिवपुर शनिचरा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना हुई.

महावीर मंदिर : जयंती पर नहीं हुआ कोई अनुष्ठान, हजारों भक्त पहुंचे

हनुमान जन्मोत्सव पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में मंगलवार को सुबह से ही हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली. हालांकि हनुमान जयंती पर महावीर मंदिर की ओर से किसी तरह का धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन नहीं किया गया था. इस अवसर पर दर्शन को पहुंचे भक्तों को मंदिर की ओर से हलवा का प्रसाद भी खिलाया गया.

……………………………….

पंचमुखी हनुमान मंदिर : अखंड कीर्तन में झूमे भक्त, हुई विशेष पूजा

कलयुग के देवता एवं भगवान श्री राम के दूत राम भक्त हनुमान जी महाराज के प्रकाट्य उत्सव पर पंचमुखी हनुमान मंदिर राजबंशी नगर में विशेष पूजा अर्चना की गयी. मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी संतोष तिवारी ने बताया कि भगवान के प्रकाटोत्सव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गयी और भगवान को पूरी,सब्जी और खीर का भोग लगाया गया. हनुमान जी को नया वस्त्र अर्पित किया गया. मौके पर पूजा अर्चना के बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया.

…………………………

शक्तिधाम मंदिर : सवा मन लड्डू का लगाया गया भोग

शक्तिधाम मंदिर में हनुमान जयंती पर शक्तिधाम महिला मंडल की सैकड़ों महिलाओं ने सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ किया गया. मंगलवार को सुबह से ही मंदिर में भक्तजनों का तांता लगा रहा. हनुमानजी का विशेष शृंगार कर सवा मन लड्डू का प्रसाद चढ़ाया गया. मौके पर सुंदर कांड का पाठ शकुंतला अग्रवाल, रेखा मोदी, सरिता बंका, सरोज बंका, प्रेमा गोयल और अनुसुईया खेतान के नेतृत्व में किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिलाओं ने भाग लिया. पाठ की समाप्ति पर सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर मंदिर के मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, रमेश मोदी, नरेंद्र शर्मा, शंकर शर्मा, संतोष अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, जय प्रकाश तोदी, सूर्य नारायण, राजकुमार सर्राफ, मोहन सर्राफ, रमेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें