बेंगाबाद.
सड़क दुर्घटना में प्रतिबंधित मांस ले जाने की खुलासे के बाद हरकत में आयी पुलिस ने दोनों धंधेबाजों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर थाना ले आयी. पुलिस ने धंधेबाज कुरैशी मुहल्ला के आदिल आलम और मुस्ताक आलम के खिलाफ बेंगाबाद थाना में कांड संख्या 67/24 के तहत केस दर्ज करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि सोमवार की शाम जामताड़ा के एक स्थान से प्रतिबंधित मांस को लेकर ऑटो (जेएच 11 भी 7897) से गिरिडीह जा रहे थे. इस दौरान भंडारीडीह पंचायत के बाघरा गांव के पास एक मवेशी के टकराने से ऑटो पलट गया. इसके बाद ग्रामीणों को प्रतिबंधित मांस की जानकारी हो गयी. भड़के ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को कब्जे में करते हुए जम कर धुनाई कर दी. इधर, जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को सुरक्षित थाना ले आयी और केस दर्ज करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया.
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार- देवरी.
भेलवाघाटी थाना कांड संख्या 07/24 के तहत दुष्कर्म के मामले में आरोपित सिराज अंसारी ग्राम जगशिमर को भेलवाघाटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह निजाम नगर से गिरफ्तार किया गया.
दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की -जमुआ.
जमुआ थाना क्षेत्र की एक दुष्कर्म पीड़िता ने खोरीमहुआ एसडीपीओ को आवेदन देकर आरोपी संजीत सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की है. कहा है कि 18 अप्रैल को उससे दुष्कर्म हुआ. आरोपी खुलेआम घूम रहा है और उसे तरह-तरह की धमकियां दे रहा है.