15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता संग्राम के महानायक को श्रद्धा सुमन अर्पित

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में मनी वीर कुंवर सिंह की जयंती

गिरिडीह. बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को महान स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. प्रधानाध्यापक आनंद कमल ने दीप जला उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. श्री कमल ने कहा कि सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक कुंवर सिंह ऐसे व्यक्तित्व के थे, जिन्होंने परंपरागत बेड़ियों में जकड़ी राजसत्ता को एक नया आयाम दिया. रुचिता कुमारी, शगुन कुमारी, अंकिता कुमारी एवं दिवेश मिश्रा ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. सफल बनाने में दिनेश सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, राजेंद्र लाल बरनवाल, रामकिशोर प्रसाद, मनोज कुमार चौधरी, अरविंद त्रिवेदी आदि का योगदान रहा.

पहले विद्यालय पहुंचने वालों बच्चों का माला पहनाकर स्वागत :

देवरी. देवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरूडीह में प्रोजेक्ट इंपैक्ट कार्यक्रम के तहत सबसे पहले विद्यालय पहुंचने वाले विद्यार्थियों को माला पहना कर स्वागत किया गया. उद्देश्य बच्चों को नियमित रूप से समय विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना था. नयी शिक्षा नीति के तहत विद्यालय की गतिविधियों को बेहतर बनाने तथा बच्चों में नेतृत्व क्षमता, मानसिक कौशल के विकास के लिए विद्यालय परिवार द्वारा उक्त कार्यक्रम किया गया. प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार ने कहा कि प्रत्येक दिन सबसे पहले विद्यालय आने वाले बच्चों को माला पहनाकर फूल देकर तथा टॉफी देकर स्वागत किया जाता है. इससे बच्चों में सबसे पहले और रोज आने की ललक जगी है. मौके पर शिक्षक विजय कुमार शर्मा, शोभरण मंडल, मोहम्मद मुस्तकीम, उमेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें