जोड़ापोखर.
श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर डुमरी में 94 वां हनुमान जन्मोत्सव पर मंगलवार को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बालाजी महाराज की ज्योत प्रज्वलित कर की गयी. उसके बाद पुजारी बबलू उपाध्यक्ष ने बाबा का हवन पूजन, छप्पन भोग व बाबा का अद्भुत शृंगार आदि अनुष्ठान संपन्न कराया. भजन कीर्तन में धनबाद के पंकज सांवरिया, नीरज सांवरिया, स्नेहा गुप्ता, नेहा गुप्ता ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये. सुनील सांवरिया ने कहा कि सन 1930 में सांवरिया परिवार के पूर्वजों द्वारा मंदिर की स्थापना की गयी थी. कुछ वर्ष पूर्व सांवरिया परिवार सदस्यों द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया और मंदिर को एक भव्य रूप दिया गया. कार्यक्रम लगभग 25 वर्ष से होता आ रहा है. भक्त धनबाद, निरसा, झरिया, सिंदरी, बलियापुर से पहुंचे थे. मौके पर सुमित्रा देवी सांवरिया, अनिल सांवरिया, सुनील सांवरिया, मनोज सांवरिया, गोविंद अग्रवाल, बिमल अग्रवाल, प्रभाष बोदिया, प्रवीण अग्रवाल, मोनू सांवरिया आदि थे. .