18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के आरोपी के घर बिरनी पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने व जान मारने की धमकी देने का मामला

बिरनी.

दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने व जान मारने की धमकी देने के मामले में नौ माह से फरार चल रहे आरोपी कपिलो निवासी आरोपित मंसूर अंसारी के घर बिरनी पुलिस ने मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया. कांड के और दो आरोपी वकील अंसारी, इसराइल अंसारी पर जांचोंपरांत कार्रवाई की जायेगी. इश्तेहार में आरोपित को 20 मई तक न्यायालय में हाजिर होने को कहा गया है. आरोपी के 20 मई तक न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि इस कांड में तीन आरोपित नामजद हैं. इसमें एक आरोपी का न्यायालय से इश्तेहार निकला है. उसे उसके घर पर चिपकाया गया है. बता दें कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से बिरनी पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं चढ़े हैं.

गिट्टी लदे दो ट्रक व बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त : राजधनवार.

धनवार सीओ गुलजार अंजुम व धनवार थाना पुलिस के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में मंगलवार को दो ट्रक गिट्टी व दो ट्रैक्टर बालू जब्त किया गया. किसी वाहन में माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग चालान नहीं पाया गया. बालू भरे दोनों ट्रैक्टर को धनवार थाना तथा गिट्टी लदे दोनों ट्रकों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से परसन ओपी पुलिस की देखरेख में रखा गया है. सीओ ने जब्ती सूची के साथ जिला खनन पदाधिकारी को सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने हेतु पत्र प्रेषित किया है. जानकारी के अनुसार सीओ श्री अंजुम ने धनवार पुलिस के साथ टीम गठित कर करगाली से गिट्टी लदे ट्रक जेएच 9वाई5100, कोड़ाडीह से गिट्टी लदे ट्रक जेएच 12के7295, कुबरी से बालू लदा ट्रैक्टर जेएच12एजे2719 तथा कुबरी से ही बालू लोड ट्रैक्टर जेएच17यू6292 को बगैर माइनिंग चालान के ट्रांसपोर्टिंग करते जब्त कर लिया. टीम में धनवार थाना के एएसआइ अशोक कुमार मंडल, सीआइ धनंजय प्रसाद, सरोज कुमार वर्मा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें