कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट के फैसले से हजारों योग्य शिक्षक भी प्रभावित हुए हैं. हाइकोर्ट ने एसएससी मामले के फैसले में 2016 का पूरा पैनल रद्द कर दिया है. इस बीच, मंगलवार को स्वयं को ””””योग्य”””” उम्मीदवार होने का दावा करने वाले बेरोजगारों का एक वर्ग माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय पहुंचा और बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गंगोपाध्याय से मुलाकात की. बोर्ड के अध्यक्ष ने उम्मीदवारों से कहा कि वह इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. इसके लिए कानूनी सलाह लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. कोर्ट के फैसले के 24 घंटे के अंदर ही बेरोजगार शिक्षक-शिक्षाकर्मी गोलबंद होने लगे हैं. मंगलवार को कोलकाता में शहीद मीनार में शिक्षक व शिक्षाकर्मियों का एक वर्ग एकजुट हुआ और अपनी आवाज उठायी. जानकारी के अनुसार, बुधवार को भी यहां सैकड़ों की संख्या में फैसले प्रभावित लोग पहुंचेंगे. इस बीच, स्कूल सेवा आयोग ने हाइकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. सूत्रों के मुताबिक, आयोग बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहा है.
Advertisement
”योग्य” उम्मीदवारों ने माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष के साथ की बैठक
कलकत्ता हाइकोर्ट के फैसले से हजारों योग्य शिक्षक भी प्रभावित हुए हैं. हाइकोर्ट ने एसएससी मामले के फैसले में 2016 का पूरा पैनल रद्द कर दिया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement