पटना. पंजाब सरकार के अपर मुख्य सचिव सह वित्त आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायत आलोक शेखर ने नौबतपुर प्रखंड की चिरौरा पंचायत में गोपालपुर गांव में जल जीवन जीविका महिला मत्स्य उत्पादक समूह के कार्यों को देखा. मत्स्य उत्पादक समूह के दीदियों ने उन्हें अपने कार्यों, मछली पालन की विधियों, तालाब में बत्तख पालन आदि के बारे में बताया. उन्होंने जीविका दीदी द्वारा मत्स्य सह बत्तख पालन के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की. पंजाब सरकार के अधिकारी के साथ जीविका की अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने जीविका द्वारा चलायी जा रही विभिन्न गतिविधियों को देखा. पदाधिकारियों की टीम ने खजूरी पंचायत के डिहरा गांव में सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चयनित सदस्यों द्वारा किये जा रहे सूक्ष्म रोजगार को समझा. जीविका के पशु सखी द्वारा बकरी में होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी. टीम ने स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता पर दीदियों से बात की. जीविका में जुड़ने के बाद गर्भवती सदस्यों के खान-पान व स्वास्थ्य में आये बदलाव पर भी विस्तृत चर्चा की. मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार शासमल सहित अन्य पदाधिकारी थे.
BREAKING NEWS
पंजाब के अपर मुख्य सचिव ने गोपालपुर में देखा मछली व बत्तख पालन
पंजाब सरकार के अपर मुख्य सचिव आलोक शेखर ने नौबतपुर प्रखंड की चिरौरा पंचायत में गोपालपुर गांव में जल जीवन जीविका महिला मत्स्य उत्पादक समूह के कार्यों को देखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement