13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में एंट्री मारने को तैयार Brixton Motorcycles, इस साल 4 मॉडलों को करेगी पेश

Brixton Motorcycles: ऑस्ट्रिया की ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल काऊ ग्रुप के सहयोग से भारत में रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करेगी, जिसका उद्देश्य भारतीय बाजार के लिए मॉडल तैयार करना और दक्षिण-पूर्व के एशियाई देशों के साथ-साथ अफ्रीकी बाजारों में इनका निर्यात करना है.

Brixton Motorcycles: भारत के शहरी और ग्रामीण इलाकों में दोपहिया वाहनों में मोटरसाइकिलों की डिमांड काफी बढ़ रही है. इन क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए देश में हीरो, होंडा, बजाज, टीवीएस, रॉयल एनफील्ड, जावा, येज्दी, डुकाटी, ट्रायम्फ जैसी कई दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां सामान्य बजट वाली मोटरसाइकिल से लेकर महंगी एडवेंचर और लग्जरी बाइक्स को भी बाजार में उतार रही हैं. अब इन कंपनियों को टक्कर देने के लिए ऑस्ट्रिया की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल भारतीय बाइक बाजार में एंट्री मारने को तैयार है. इस ऑस्ट्रियाई कंपनी ने भारतीय बाजार में एंट्री करने का ऐलान किया है. इसके लिए उसने प्रोडक्शन और ड्रिस्ट्रीब्यूशन के लिए काऊ (केएडब्ल्यू) वेलोस मोटर्स के साथ समझौता किया है.

हेरीटेज मोटरसाइकिलों की सीरीज लॉन्च करेगी ब्रिक्सटन

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रिया की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी साल 2024 के दौरान अपनी मोटरसाइकिलों के 4 मॉडलों को बाजार में पेश करेगी. रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए हेरिटेज मोटरसाइकिलों की पूरी एक सीरीज तैयार की है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह भारतीय राइडर्स को अपनी यूरोपीय ब्यूटी से रूबरू कराने की रणनीति के तहत काम कर रही है.

क्या है कंपनी का लक्ष्य

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रियाई हेरिटेज दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ब्रिक्सटन का उद्देश्य भारत की स्थिति का लाभ उठाना है. दुनिया भर के देशों को भारतीयों की क्रयशक्ति के बारे में पहले से जानकारी है. भारत दुनिया का वह सबसे बड़ा बाजार है, जहां किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से बेचा जा सकता है. खबर यह भी है कि अपनी रणनीति के तहत कंपनी ने केएडब्ल्यू वेलोस मोटर्स के सहयोग से महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक नए प्रोडक्शन प्लांट स्थापित किया है, जिसमें उसके चार मॉडलों को डेवलप किया जा रहा है.

भारत को एक्सपोर्ट सेंटर बनाएगी ब्रिक्सटन

मीडिया की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऑस्ट्रिया की ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल काऊ ग्रुप के सहयोग से भारत में रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करेगी, जिसका उद्देश्य भारतीय बाजार के लिए मॉडल तैयार करना और दक्षिण-पूर्व के एशियाई देशों के साथ-साथ अफ्रीकी बाजारों में इनका निर्यात करना है. बताया यह भी जा रहा है कि यह कंपनी भारत को अपना एक्सपोर्ट सेंटर बनाना चाहती है.

क्या कहती है कंपनी

कंपनी की योजना के अनुसार, ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल भारत में इस साल के अंत तक 15 डीलरशिप की शुरुआत करेगी और अगले साल 2025 में 50 और डीलरशिप खोले जाएंगे. काऊ वेलास मोटर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक तुषार शेल्के ने कहा कि हम इस कंपनी को भारतीय बाजार में लाकर काफी रोमांचित हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल भारती में फ्यूचर की मोबिलिटी के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल का भारतीय बाजार में प्रवेश कब हो रहा है?

ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल 2024 में भारतीय बाजार में एंट्री करेगी, जहां वह चार हेरिटेज मोटरसाइकिल मॉडल लॉन्च करेगी।

ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल की भारतीय बाजार में क्या योजना है?

कंपनी ने काऊ (केएडब्ल्यू) वेलोस मोटर्स के साथ मिलकर प्रोडक्शन और वितरण की योजना बनाई है, और वह कोल्हापुर में एक नया प्रोडक्शन प्लांट स्थापित कर रही है।

ब्रिक्सटन का भारत में क्या लक्ष्य है?

ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल का उद्देश्य भारत को एक एक्सपोर्ट सेंटर बनाना और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ-साथ अफ्रीकी बाजारों में अपने उत्पादों का निर्यात करना है।

कितनी डीलरशिप खुलेंगी?

ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल इस साल के अंत तक 15 डीलरशिप खोलेगी और अगले साल 2025 में 50 और डीलरशिप खोलने की योजना बना रही है।

ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल के कौन से मॉडल्स भारत में लॉन्च होंगे?

कंपनी ने अभी तक स्पेसिफिक मॉडल्स का नाम नहीं बताया है, लेकिन वह हेरिटेज मोटरसाइकिलों की पूरी सीरीज पेश करेगी।

Traffic Rule: बिना Driving License के भी चला सकते हैं गाड़ी, जानें क्या है नियम

बीजिंग मोटर शो 2024 में तहलका मचा रहीं Rolls-Royce की 3 कारें

Bizarre News: चीन ने सैनिटरी पैड शेप में बनाया रेलवे स्टेशन! सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें