WB News : पश्चिम बंगाल के इडेन गार्डन (Eden Garden) में आइपीएल के 26 और 29 तथा 11 मई को होनेवाले मैचों को देखते हुए पूर्व रेलवे मध्यरात्रि विशेष सर्कुलर ट्रेनें चलायेगा. इससे दर्शकों को काफी सुविधा होगी. इससे खासकर उपनगरीय इलाके के दर्शकों को लाभ होगा. मिली जानकारी के अनुसार, 26 और 29 अप्रैल तथा 11 मई को प्रिंसेप घाट-बारासात ईएमयू स्पेशल ट्रेन, प्रिंसेप घाट स्टेशन से रात 11.50 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि एक बजे बारासात स्टेशन पहुंचेगी.
प्रिंसेप घाट-बारासात और बीबीडी बाग-बरूईपुर ईएमयू स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
जबकि 27, 30 अप्रैल और 12 जून को बीबीडी बाग-बरूईपुर ईएमयू स्पेशल ट्रेन, बीबीडी बाग स्टेशन से मध्यरात्रि 12.02 बजे रवाना होगी और देर रात 1.32 बजे बारुईपुर स्टेशन पहुंचेगी.उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल को केकेआर और पंजाब की टीम के बीच, 29 अप्रैल को केकेआर और दिल्ली की टीम के बीच तथा 11 मई को केकेआर और मुंबई की टीम के बीच ईडन गार्डन में आइपीएल का मैच होने वाला है.
पूर्व रेलवे रक्सौल-हावड़ा व सियालदह-वडोदरा तक चलायेगा समर स्पेशल ट्रेन
कोलकाता. गर्मियों की छुट्टी शुरू होते हुए ट्रेन में भारी भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में पूर्व रेलवे ने रक्सौल-हावड़ा और सियालदह-वडोदरा तक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 05560 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल 27 अप्रैल को रक्सौल स्टेशन से दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में 28 अप्रैल को 05559 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर तीन बजे रक्सौल पहुंचेगी. उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित कंपार्टमेंट उपलब्ध होंगे. इसके अलावा 03109/03110 सियालदह-वडोदरा-सियालदह समर स्पेशल के समय में संशोधन किया गया है.